Greater Noida Authority ने चलाया पौधारोपण अभियान, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी हुए शामिल

टेन न्यूज नेटवर्क

Greater NOIDA News (10/07/2025): ”एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) की तरफ से पौधरोपण के लक्ष्य की प्राप्ति और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) को हरा-भरा बनाने के मकसद से बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) द्वारा व्यापक स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों, प्राधिकरण के अधिकारियों, स्कूली बच्चों और विभिन्न संगठनों ने मिलकर पौधे लगाए।

ग्रेटर नोएडा में दादरी विधायक तेजपाल नागर

(Dadri MLA Tejpal Nagar) और भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा (BJP District President Abhishek Sharma)ने सेक्टर ईटा वन की ग्रीन बेल्ट में पौधरोपण (Plantation) कर इस अभियान का आगाज किया। इसके बाद केंद्रीय विहार, मिलक लच्छी के पास और ईकोटेक-3 सहित तमाम जगहों पर पौधे लगाए गए। पौधे लगाने में प्राधिकरण अधिकारियों-कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

दरअसल, शासन की तरफ से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) को 1.25 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला, लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार (CEO NG Ravi Kumar) ने इस लक्ष्य में और इजाफा करते हुए 2.07 लाख कर दिया। इस लक्ष्य को पाने के लिए उद्यान विभाग के साथ ही प्राधिकरण के अन्य विभागों की टीम भी जुट गई।

बुधवार को दादरी विधायक तेजपाल नागर और जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने सेक्टर ईटा वन की ग्रीन बेल्ट में पौधरोपण किया। यहां पर प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और ओएसडी गुंजा, डीजीएम उद्यान संजय कुमार जैन, वरिष्ठ प्रबंधक पीपी मिश्र, सहायक निदेशक और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से पौधरोपण अभियान के नोडल ऑफिसर बुद्ध विलास,प्रबंधक प्रशांत समाधिया व प्रबंधक मिथलेश कुमार, सहायक प्रबंधक हरिंदर सिंह आदि ने भी पौधे लगाए। यहां पर ग्रेड इंटरनेशनल स्कूल और केसी ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने भी पौधरोपण अभियान में हिस्सा लिया।

सेक्टर पी-4 स्थित केंद्रीय विहार में जेवर विधायक (Jewar MLA) प्रतिनिधि संजय प्रताप सिंह पौधरोपण किया। फ्लोरीकल्चर सोसाइटी के साथ आयोजित इस पौधरोपण अभियान में भी एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस (ACEO Srilakshmi VS) और ओएसडी गुंजा सिंह (OSD Gunja Singh) व अन्य अधिकारीगण यहां भी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश शासन में प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने मिलक लच्छी ( टेकजोन-7)की ग्रीन बेल्ट में पौधरोपण किया, जिसमें श्रीलक्ष्मी वीएस के अलावा डीजीएम उद्यान संजय कुमार जैन, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक पीपी मिश्र, सहायक निदेशक नथोली सिंह, सहायक निदेशक बुद्ध विलास, प्रबंधक प्रशांत समाधिया व प्रबंधक मिथेलेश कुमार आदि मौजूद रहे। ईएक्सएल और गिव मी ट्री एनजीओ के सहयोग से कार्पोरेट सोशल रेस्पॉंन्सबिलिटी के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नेय हां पौधरोपण कराए।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव (ACEO Saumya Srivastava) ने इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ सेक्टर ईकोटेक-3 के पार्क में पौधे लगाए। उनके साथ जीएम नियोजन लीनू सहगल, ओएसडी गिरीश कुमार झा, ओएसडी नवीन कुमार सिंह, ओएसडी रामनयन सिंह, डीजीएम संजय कुमार जैन, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक पीपी सिंह ने भी पौधे लगाए।

इस अवसर पर एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने कहा कि ”एक पेड़ मां के नाम” अभियान का मकसद लोगों को पेड़ों के साथ भावनात्मक रूप से जोड़ना है, ताकि लोग इन पेड़ों की देखभाल मां की तरह ही करें। उन्होंने उद्यान विभाग से इन पौधों के रखरखाव पर भी फोकस करने को कहा है।

इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित उपाध्याय, महासचिव सुनील दत्त शर्मा व अन्य प्रतिनिधि शामिल रहे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।