हज-2026 की तैयारियों पर नोएडा में समीक्षा बैठक, 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन का मौका
टेन न्यूज नेटवर्क
Noida News, (09/07/2025): हज यात्रा 2026 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सदस्य हाफिज एजाज अहमद (शाहीन अंसारी) ने आज शक्ति सदन गेस्ट हाउस, सेक्टर-38, नोएडा में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और हज ट्रेनर के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में हज-2025 की प्रगति और आगामी वर्ष 2026 की तैयारियों को लेकर गहन चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया कि हज-2026 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू हो चुकी है और इच्छुक आवेदक 31 जुलाई 2025 की रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in और हज सुविधा मोबाइल ऐप के माध्यम से किए जा सकते हैं।
हज फॉर्म भरते समय आवेदकों को पासपोर्ट की फोटो कॉपी, एड्रेस प्रूफ, बैंक खाता विवरण (जिसमें कैंसल्ड चेक या पासबुक की प्रति) और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी। बैठक में बताया गया कि इस बार कम अवधि वाले 20 दिवसीय हज पैकेज का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा, जिसकी लागत सामान्य से अधिक होगी। इस पैकेज के लिए सीटें सीमित हैं और आवश्यकता होने पर लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा।
बैठक में स्पष्ट किया गया कि आवेदन जमा करने के बाद केवल मृत्यु या गंभीर बीमारी की स्थिति में ही फॉर्म निरस्त किया जा सकेगा, अन्यथा शुल्क में कटौती की जाएगी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी युक्ति पांडेय ने बताया कि ई-सुविधा केंद्रों और साइबर कैफे के माध्यम से भी आवेदन किए जा सकते हैं। हज ट्रेनर हाजी सैयद फुरकान अली द्वारा भी फॉर्म निशुल्क भरे जा रहे हैं। संपर्क के लिए उनके मोबाइल नंबर 9968775786, 8527559786 और 9457476973 पर बात की जा सकती है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।