‘Scholar Badge Ceremony’ में मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित | APJ International School
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (09/07/2025): ग्रेटर नोएडा स्थित एपीजे इंटरनेशनल स्कूल (Apeejay International School) में 9 जुलाई 2025 को “स्कॉलर बैज सेरेमनी” (Scholar Badge Ceremony) का आयोजन बड़े ही गरिमामय और उत्सवपूर्ण वातावरण में किया गया। यह समारोह उन विद्यार्थियों को सम्मानित करने हेतु आयोजित किया गया, जिन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2024–25 के दौरान अपने अनुशासन, समर्पण और कठोर परिश्रम के बल पर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत
समारोह का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसे विद्यालय के प्रांगण में मुख्य अतिथि विवेक रंजन राय (ADDL. SP / ADCP, ग्रेटर नोएडा) ने संपन्न किया। दीप प्रज्वलन के उपरांत सरस्वती वंदना के मधुर स्वरों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
प्रेरणादायक संदेशों से सजा मंच
मुख्य अतिथि विवेक रंजन राय (Chief Guest Vivek Ranjan Rai) ने अपने प्रेरणादायी वक्तव्य में विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन, निरंतरता और आत्मविश्वास के महत्व को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की पहली सीढ़ी है और छात्र जीवन में की गई मेहनत, पूरे जीवन की दिशा तय करती है।

विशेष सम्मान – छह वर्षों तक उत्कृष्ट प्रदर्शन
इस अवसर पर कुछ विशेष छात्रों को लगातार छह वर्षों तक 80% से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया। इनमें प्रमुख नाम रहे: अंश अग्रवाल, सांची सक्सेना, अन्वेषा गुप्ता। इन छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्कॉलर बैज एवं सम्मानसूचक टाई प्रदान की गई।
प्रधानाचार्या का प्रेरणादायक संबोधन
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सरिता पांडे (Principal Dr.Sarita Pande) ने अपने विचार साझा करते हुए “चील” के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि जैसे चील समय के साथ स्वयं को पुनर्निर्मित करती है, उसी प्रकार विद्यार्थियों को भी आत्मविश्लेषण कर जीवन में नयापन लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, हमारे विद्यार्थी जिस लगन और मेहनत से इस सम्मान के अधिकारी बने हैं, वह प्रशंसनीय है। यह सिर्फ एक उपलब्धि नहीं, बल्कि भविष्य की नींव है।

विशेष अतिथि विवेक शर्मा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए दृढ़ निश्चय और निरंतर प्रयास के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों के मनोबल को बनाए रखने के लिए सतत प्रोत्साहन देने की सलाह दी।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बंधा समां
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने दो प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किए, “यह मंज़र है नया”, “Soaring High is My Nature” इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को न केवल मंत्रमुग्ध किया, बल्कि एक नई ऊर्जा और प्रेरणा से भर दिया।
पूर्व छात्राओं की प्रेरणादायक उपस्थिति
इस विशेष अवसर पर विद्यालय की गौरवशाली पूर्व छात्राओं को भी आमंत्रित किया गया, जिनकी उपलब्धियाँ वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनीं।
परिधि गुप्ता – जिन्होंने NEET परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त किए। रिया सिंह – जिन्होंने पहले प्रयास में NIFT प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता प्राप्त की।
समापन और धन्यवाद
कार्यक्रम का समापन रेखा कादियान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने मुख्य अतिथि (Chief Guest), विशेष अतिथि (Special Guest), सभी अभिभावकों (Parents), शिक्षकों (Teachers), आयोजक समिति (Organizing Committee) तथा विद्यार्थियों (Students) का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा, यह सम्मान किसी अंत का प्रतीक नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत का संकेत है। हमारा प्रयास रहेगा कि विद्यार्थी और ऊँचाइयाँ छुएं।
Scholar Badge Ceremony | Apeejay International School, Greater Noida | Photo Highlights
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।