मां जैसी ममता से रोपे 12 लाख पौधे, नोएडा में वृक्षारोपण बना जनआंदोलन
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (09/07/2025)
“एक पेड़ मां के नाम” 2.0 अभियान के अंतर्गत नोएडा की सेक्टर 43 और 54 की ग्रीन बेल्ट में मंगलवार को वृक्षारोपण महाअभियान ऐतिहासिक जनआंदोलन में बदल गया। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा (MP Dr Mahesh Sharma) , नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम , जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (DM Manish Kumar Verma) सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
जिले के लिए 10.54 लाख पौधों का लक्ष्य निर्धारित था, लेकिन जनप्रतिनिधियों, सरकारी और निजी संस्थानों, औद्योगिक इकाइयों, आरडब्ल्यूए, एनजीओ और आम नागरिकों की अभूतपूर्व भागीदारी के चलते कुल 12.17 लाख पौधे लगाए गए — जो निर्धारित लक्ष्य से करीब 16% अधिक है।
राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा, “मां और वृक्ष दोनों जीवनदायिनी हैं। जिस श्रद्धा और समर्पण से हम मां को पूजते हैं, उसी भाव से हमें वृक्षों की भी सेवा करनी चाहिए। यह अभियान केवल पौधा रोपण नहीं, बल्कि उन्हें जीवनभर संरक्षित रखने का संकल्प भी है।”
सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि ये पौधे आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वायु, शुद्ध जल और संतुलित पर्यावरण सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने नागरिकों से अपील की कि वे केवल पौधारोपण तक सीमित न रहें, बल्कि पौधों की सुरक्षा और देखभाल को भी अपनी जिम्मेदारी समझें।
इस महाअभियान के तहत गुलर, बरगद, अमलतास, पिलखन जैसी छायादार व फलदार प्रजातियों के पौधे रोपे गए। सेक्टर 43 में त्रिवेणी की प्रतिष्ठा कर इसे संरक्षण और सांस्कृतिक आस्था का प्रतीक बनाया गया। वन विभाग के अनुसार, राज्य में चल रहे 37 करोड़ पौधारोपण लक्ष्य में गौतम बुद्ध नगर का योगदान सराहनीय रहा, जहां वन विभाग द्वारा 1.21 लाख और अन्य विभागों द्वारा 9.33 लाख पौधे लगाए गए।
पर्यावरण प्रेमियों और सामाजिक संगठनों ने इस पहल को “हरित भारत – स्वच्छ भारत” के सपने की दिशा में एक सशक्त कदम बताया। लोगों ने यह संकल्प लिया कि यह कार्यक्रम केवल एक दिन का उत्सव न होकर, हर नागरिक की सतत भागीदारी से एक जीवंत जन आंदोलन बनेगा — क्योंकि हर पौधे की सुरक्षा ही भविष्य की सुरक्षा है।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।