दनकौर पुलिस ने दो महीने से लापता नाबालिग को किया बरामद, आरोपी युवक गिरफ्तार
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (09/07/2025): दनकौर (Dankaur) कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो माह से लापता नाबालिग किशोरी (Underage Teenager) को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, यह मामला दो महीने पूर्व सामने आया था जब एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी अचानक लापता हो गई थी। पीड़िता के परिजनों ने इसकी सूचना दनकौर थाने में दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी (Missing) का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।जांच के दौरान मिले सुरागों और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए कस्बे के पास से आरोपी युवक गजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। गजेंद्र रबूपुरा क्षेत्र का निवासी है और उसी पर किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का आरोप है।
बरामद की गई किशोरी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत मेडिकल परीक्षण (Medical Examination) के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि किशोरी की मेडिकल रिपोर्ट (Medical Reports) प्राप्त होने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।आरोपी युवक को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस सफलता को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस की सतर्कता और तत्परता की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।