Noida Metro News, (08/07/ 2025): नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Noida Metro Rail Corporation) ने अपने 470 कर्मचारियों को पदोन्नति देकर एक सराहनीय कदम उठाया है। वर्ष 2018-19 में नियुक्त इन कर्मियों को उनकी सेवा अवधि, कार्य निष्पादन और वार्षिक गोपनीय प्रविष्टियों के आधार पर विभिन्न पदों पर पदोन्नति दी गई है।
एनएमआरसी द्वारा 2 अगस्त 2023 को गठित प्रमोशन समिति की संस्तुति के आधार पर कुल 432 कर्मचारियों को पहले ही पदोन्नति दी जा चुकी थी, जबकि शेष 38 कर्मचारियों की पदोन्नति अब 8 जुलाई 2025 को पूरी कर दी गई है।
प्रमोशन पाने वाले कर्मियों में मेंटेनर, सीआरए, स्टेशन कंट्रोलर, जूनियर इंजीनियर, ऑफिस असिस्टेंट, अकाउंट असिस्टेंट और डीजीएम टेली जैसे पद शामिल हैं। सभी कर्मियों को 100% प्रमोशन प्राप्त हुआ, जिससे NMRC में कार्यरत स्टाफ के मनोबल को बड़ा बल मिला है।
इस अवसर पर एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक लोकेश एम. (Lokesh M, IAS) और निदेशक महेन्द्र प्रसाद (Mahendra Prasad) ने सभी पदोन्नत कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि यह निर्णय एनएमआरसी की पारदर्शी और कर्मचारी केंद्रित नीतियों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि एनएमआरसी न केवल संगठनात्मक विकास बल्कि कर्मचारियों के व्यक्तिगत विकास को भी प्राथमिकता देती है।
इस समारोह में नवपदोन्नत कर्मियों की ओर से प्रबंध निदेशक और निदेशक को पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार जताया गया और उनका सम्मान किया गया।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।