Noida News, (09/07/2025): नोएडा के सेक्टर-87 स्थित नया गांव की गली नंबर-1 में मंगलवार देर रात लगभग 11:24 बजे एक चार मंजिला इमारत में अचानक भीषण आग खबर सामने आई है, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस यूनिट की टीमें तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचीं और एक बड़े हादसे को टालने में सफल रहीं।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) प्रदीप कुमार (Pradeep Kumar) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, घटना की शुरुआत प्रथम तल पर रखे घरेलू एलपीजी सिलेंडर
(Domestic LPG Cylinder) के विस्फोट से हुई। विस्फोट के बाद आग ने तेजी से इमारत के निचले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घना धुआं चारों मंजिलों में फैल गया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि इमारत में रह रहे लगभग 100 लोग ऊपर की छत पर फंस गए और उनकी जान पर बन आई।
सूचना मिलते ही नोएडा फायर स्टेशन (Fire Station) के साथ-साथ अन्य फायर स्टेशनों से कुल 6 दमकल गाड़ियाँ और एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म तत्काल मौके पर भेजे गए। दमकलकर्मियों ने पहले आग पर काबू पाने की प्राथमिकता तय की और तत्पश्चात सीढ़ियों व हाइड्रोलिक सहायता से छत पर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
इस पूरे अभियान में पुलिस, दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन की समन्वित कार्रवाई सराहनीय रही। राहत की बात यह रही कि इस भयंकर हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
CFO प्रदीप कुमार ने बताया कि इस घटना ने पुनः आग से सुरक्षा उपायों की महत्ता को रेखांकित किया है। उन्होंने अपील की कि रिहायशी इमारतों में गैस सिलेंडरों को सही तरीके से रखना, उचित वेंटिलेशन सुनिश्चित करना और नियमित रूप से सुरक्षा जांच करवाना अनिवार्य है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।