Noida News: (07/07/2025): नोएडा में साइबर ठगों द्वारा एक नया फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें “Noida water supply distribution private limited” यानी “NOIDA JAL” के नाम से लोगों को वाट्सएप पर नकली नोटिस भेजे जा रहे हैं। इन मैसेजों में दावा किया जा रहा है कि अगर उपभोक्ताओं ने रात 9:30 बजे तक पिछला बिल अपडेट नहीं किया, तो उनका जल कनेक्शन काट दिया जाएगा।
मैसेज में एक व्यक्ति का नाम देवेश जोशी बताकर संपर्क करने के लिए कहा जा रहा है, साथ ही “Pipe line water bill Update.apk” नाम की एक संदिग्ध फाइल भी भेजी जा रही है, जिसे डाउनलोड करने पर डिवाइस को हैक किया जा सकता है। इन संदेशों में “Noida Jal” का लोगो भी लगा हुआ है जिससे यह आधिकारिक प्रतीत हो।
जल विभाग ने स्पष्ट किया है कि विभाग की ओर से इस प्रकार का कोई नोटिस या लिंक नहीं भेजा गया है और यह पूरी तरह असत्य और भ्रामक है। संबंधित नंबरों और संदेशों को साइबर ठगी मानते हुए विभाग ने प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी है और जनता से अपील की है कि ऐसे किसी मैसेज पर ध्यान न दें और न ही कोई फाइल खोलें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।