झुग्गी-झोपड़ी वासियों के वोट काटने की साजिश, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप.
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (07/07/ 2025): दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) ने केंद्र की भाजपा सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर गरीब, मजदूर, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले, रेहड़ी-पटरी वालों और वंचित तबकों की आवाज़ को दबाना चाहती है। यादव ने आरोप लगाया कि दिल्ली में मतदाता सूची की स्पेशल इंटेन्सिव रिवीजन प्रक्रिया के तहत जानबूझकर ऐसे लोगों के नाम काटे जा रहे हैं, जो कमजोर वर्गों से आते हैं।
देवेन्द्र यादव ने सवाल उठाया कि चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में संशोधन के लिए मार्च 2008 को कट ऑफ डेट क्यों चुनी? क्या मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पास इसका कोई तार्किक जवाब है? उन्होंने कहा कि इस कट ऑफ से तो दिल्ली की लगभग आधी आबादी को बाहर किया जा सकता है, क्योंकि 2008 में दिल्ली की जनसंख्या 1.64 करोड़ थी, जबकि आज यह बढ़कर लगभग 3.59 करोड़ हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि अब तक वोट बनाने के लिए यह नियम था कि व्यक्ति पिछले 6 महीने से जिस पते पर रह रहा है, वहां से आवेदन कर सकता है। ऐसे में रैन बसेरों में रहने वाले, फुटपाथों पर गुजर-बसर करने वाले लोग भी मतदाता सूची में शामिल होते थे, लेकिन नई प्रक्रिया में इनका क्या होगा?
कांग्रेस नेता यादव ने केन्द्र सरकार से पूछा कि जब आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से लिंक करना अनिवार्य किया गया है, तो फिर उसे पहचान के प्रमाण के रूप में क्यों नहीं स्वीकार किया जा रहा? क्या नागरिकता साबित करने के लिए अब कोई तीसरा दस्तावेज लाया जाएगा? उन्होंने पूछा कि अगर मतदाता होने का मतलब नागरिक होना नहीं है, और आधार को भी पहचान के रूप में नहीं माना जा रहा, तो फिर भाजपा की सरकार में नागरिकता का प्रमाण क्या है?
उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग अब तक दो जगह वोट रखने वाले लोगों की पहचान नहीं कर सका है, फिर इतने बड़े स्तर पर स्पेशल रिवीजन कैसे संभव होगा? क्या चुनाव आयोग के पास पर्याप्त संसाधन हैं कि अगस्त में घर-घर जाकर जांच कर सके?
देवेन्द्र यादव ने यह आशंका भी जताई कि भाजपा की यह साजिश दिल्ली में प्रवासी मजदूरों, झुग्गी-झोपड़ी वासियों और छोटे कामगारों को उजाड़ने की है। मार्च 2008 की कट ऑफ को लागू कर यह तय किया जा रहा है कि जिन लोगों ने बीते वर्षों में दिल्ली को अपना घर बनाया है, उन्हें मतदाता सूची से बाहर किया जाए और उनकी राजनीतिक भागीदारी खत्म कर दी जाए।
उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तानाशाही रवैए और वोटर लिस्ट में मनमानी छंटनी का कड़ा विरोध करेगी और भाजपा को गरीबों की आवाज़ दबाने नहीं देगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।