नोएडा में 5 अक्टूबर से ‘कैप्टेन शशिकांत मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट’ का होगा आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (07/07/2025): शहीद कैप्टेन शशिकांत शर्मा ( Captain Shashikant Sharma) की स्मृति में पिछले 25 वर्षों से आयोजित हो रहा प्रतिष्ठित ‘कैप्टेन शशिकांत मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट’ इस वर्ष भी 5 अक्टूबर से नोएडा स्टेडियम (Noida Stadium) , सेक्टर-21ए में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर रविवार शाम फ़ोनरवा कार्यालय (FONRWA Office) , सेक्टर-52 में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में फ़ोनरवा के चेयरमैन योगेन्द्र शर्मा (Chairman Yogendra Sharma) , महासचिव के.के. जैन (KK Jain) , मानव सेवा समिति (Manav Seva Samiti) व डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशिएशन (District Cricket Association) के अध्यक्ष यूके भारद्वाज, सचिव सुभाष शर्मा सहित कई प्रमुख सामाजिक व खेल संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि यह टूर्नामेंट नोएडा की खेल और सामाजिक चेतना का प्रतीक बन चुका है। इसकी रजत जयंती वर्ष को यादगार बनाने के लिए जन-धन-संपर्क के माध्यम से हर स्तर पर सहयोग जुटाया जाएगा। यूके भारद्वाज ने बताया कि इस वर्ष टूर्नामेंट को और भव्य बनाने के लिए नोएडा की सभी सामाजिक संस्थाओं और गणमान्य व्यक्तियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों के बीच 20-20 ओवर के मैच लीग कम नॉकआउट फॉर्मेट में खेले जाएंगे, जो सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए ओपन रहेगा।

टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों को कुल 5 लाख रुपये के नकद पुरस्कार, उच्च गुणवत्ता वाले रिफ्रेशमेंट, अपर-लोवर कलर्ड ड्रेस, शानदार उद्घाटन व समापन समारोह समेत व्यापक प्रचार-प्रसार की व्यवस्था की जाएगी। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एलकॉन एलॉय कंपनी के निदेशक नैवेद्य शर्मा ने ₹1,01,000 और वरिष्ठ अधिवक्ता अमित खेमका ने ₹51,000 की सहयोग राशि देने की घोषणा की, साथ ही आवश्यकता पड़ने पर और अधिक सहयोग का आश्वासन भी दिया।

इससे पूर्व टूर्नामेंट की आयोजन समिति ने गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा (Gautam Buddh Nagar MP Dr Mahesh Sharma) से भी मुलाकात की। डॉ. शर्मा ने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि वे इस देशभक्ति से प्रेरित आयोजन को प्रारंभ से समर्थन देते आए हैं और आगे भी हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।

बैठक में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं समिति पदाधिकारी जैसे कि एडवोकेट अमित खेमका, सेक्टर-108 की RWA अध्यक्ष विनोद शर्मा, यूपीसीए चयनकर्ता के.एल. तेजवानी, एनपीडीए के कोषाध्यक्ष जीसी शर्मा, महासचिव भूपेंद्र शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा, करुणेश शर्मा, प्रदीप वोहरा, सत्यनारायण गोयल, त्रिलोक शर्मा, राजीव अग्रवाल, और अन्य गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और टूर्नामेंट को भव्य स्वरूप देने के लिए अपने सुझाव और समर्थन साझा किए।

इस अवसर पर एनपीडीए अध्यक्ष विनोद जादोन, नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव, मानव सेवा समिति, फ़ोनरवा, नोएडा स्पोर्ट्स ट्रस्ट और अन्य संगठनों के कई पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

यह टूर्नामेंट न केवल खेल को बढ़ावा देता है, बल्कि युवाओं में देशभक्ति और सामाजिक एकता की भावना भी जागृत करता है। आयोजकों का लक्ष्य है कि इस वर्ष यह प्रतियोगिता एक ऐतिहासिक आयोजन बनकर उभरे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।