नोएडा, (6 जुलाई 2025): सेक्टर-34 में रविवार को एक गौरवपूर्ण आयोजन देखने को मिला, जब फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 और विधासाइन एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में सामुदायिक केंद्र में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस विशेष समारोह में सेक्टर के उन 56 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त नोएडा ट्विंकल जैन, निदेशक उद्यान नोएडा आनंद मोहन सिंह और उपमहाप्रबंधक वी.के. रावल ने विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आरडब्ल्यूए की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों को प्रोत्साहित करते हैं और समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं।
फेडरेशन के अध्यक्ष के.के. जैन और महासचिव धर्मेंद्र शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि यह पूरे सेक्टर के लिए गर्व की बात है कि हमारे यहाँ इतने प्रतिभाशाली बच्चे हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों और छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे बच्चों की सफलता से पूरे समाज को प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर फेडरेशन आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष कुलदीप मुंशी, कोषाध्यक्ष एम.सी. भारद्वाज, देवेंद्र कुमार, विधासाइन एकेडमी के निदेशक अभिषेक राणा, डॉ. डी. महापात्रा, सुरिंदर महाजन, कर्नल अतुल सरीन, बंटी चौधरी, संजय नागी, दीपाली पसारी, सुशांत भल, प्रदीप सिंह, अनिल शर्मा, के.के. भाटिया, शेखर शर्मा, संजीव महतो सहित बड़ी संख्या में सेक्टरवासी मौजूद रहे।
यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का सम्मान था, बल्कि समाज में शिक्षा को प्राथमिकता देने का संदेश भी। सेक्टर-34 की यह पहल अन्य क्षेत्रों के लिए एक मिसाल बन सकती है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।