ग्रेटर नोएडा के बाद अब ‘ग्रेटर कानपुर’! योगी सरकार ने दी मेगा सिटी को मंजूरी
टेन न्यूज़ नेटवर्क
कानपुर, (06 जुलाई 2025): उत्तर प्रदेश को अब एक और हाईटेक शहर मिलने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर अब ‘ग्रेटर कानपुर’ बसाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। परियोजना पर कुल ₹37,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे और चार प्रमुख इंडस्ट्रियल जोन विकसित किए जाएंगे।
इस मेगा सिटी की योजना कानपुर विकास प्राधिकरण (Kanpur Development Authority) द्वारा कार्यान्वित की जाएगी। हाल ही में केडीए की उच्चस्तरीय टीम ने भीमसेन इलाके का दौरा कर भूमि की उपलब्धता, आवश्यकताओं और अधिग्रहण लागत का प्रारूप तैयार किया है।
जमीन सर्वेक्षण और परियोजना निरीक्षण करने वाली टीम में केडीए के उपाध्यक्ष मदन सिंह गबरायल, सचिव अभय पांडेय, मुख्य नगर नियोजक मनोज कुमार और अधिशासी अभियंता अमनदीप तिवारी शामिल थे।
ग्रेटर कानपुर परियोजना के अंतर्गत अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे, औद्योगिक गलियारों, स्मार्ट सड़कों, और आधुनिक शहरी सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। यह न केवल कानपुर बल्कि पूरे बुंदेलखंड और मध्य यूपी के औद्योगिक परिदृश्य को बदलने वाला कदम माना जा रहा है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।