Noida Police की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में दबोचा गया अंतरराज्यीय टप्पेबाज

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (6 जुलाई 2025): नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर अंतरराज्यीय ठग (Interstate Swindler) को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 10 लाख रुपये मूल्य के आभूषण (Jewellery), एक तमंचा (Pistol), दो जिंदा कारतूस (Live Cartridge), एक खोखा कारतूस और एक चोरी की स्प्लेंडर बाइक (Splendor Bike) बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया।

घटना शनिवार देर शाम की है, जब फेस-3 पुलिस सेक्टर-61 कट के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह रुकने के बजाय तेजी से भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया। भागने के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग (Firing) कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा।

आरोपी की पहचान और आपराधिक इतिहास

घायल बदमाश की पहचान शिवा उर्फ शिव कुमार उर्फ लखविंदर बावरिया के रूप में हुई है। वह मूल रूप से लुधियाना, पंजाब (Punjab) का निवासी है और वर्तमान में दिल्ली के कृष्णा गंज इलाके में रह रहा था। पुलिस रिकॉर्ड (Police Record) के अनुसार, आरोपी दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR), गोवा(Goa), जयपुर(Jaipur), हरिद्वार(Haridwar), मनाली और मसूरी (Manali and Mussoorie) जैसे प्रमुख शहरों में वारदातों को अंजाम देता था।

हाई प्रोफाइल लाइफस्टाइल (High Profile Lifestyle) और वारदातों का तरीका

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि शिवा हवाई जहाज (Aeroplane) से सफर करता था और फाइव स्टार होटलों (Five star hotel) में ठहरता था, जिससे किसी को उस पर शक न हो। वह टप्पेबाजी और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद कीमती आभूषणों को प्रतिष्ठित ज्वैलर्स को बेच देता था। उसकी यह चकाचौंध भरी लाइफस्टाइल उसे पुलिस की नजरों से बचाए रखने में मदद करती थी।

पुलिस कर रही है अन्य साथियों की तलाश

फेस-3 थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपी का एक संगठित गिरोह भी हो सकता है, जो देशभर में ठगी और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। पुलिस अब शिवा के अन्य साथियों और जिन-जिन ज्वैलर्स को उसने माल बेचा, उनकी भी तलाश कर रही है। साथ ही, यह पता लगाया जा रहा है कि वह किन-किन राज्यों में सक्रिय था और अब तक कितनी बड़ी चोरी की वारदातें कर चुका है।

आरोपी को भेजा गया अस्पताल

घायल आरोपी को प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। इस गिरफ्तारी को नोएडा पुलिस की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, जिससे न केवल दिल्ली-एनसीआर में, बल्कि देश के अन्य प्रमुख पर्यटन और व्यावसायिक शहरों में हुई चोरी और ठगी की कई घटनाओं के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।