तेज बारिश और ठंडी हवाओं से दिल्ली का मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (06 जुलाई 2025): राजधानी दिल्ली में रविवार को हुई बारिश और चली ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्मी और उमस से कुछ राहत दिलाई। कई इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार और सोमवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है और आने वाले 48 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने बताया कि राजधानी में दक्षिण-पश्चिमी हवाएं 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं, जो बादलों की सक्रियता को बढ़ा रही हैं। तापमान में हालांकि कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है, अधिकतम तापमान 36-37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25-29 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।

बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में भी बड़ा सुधार देखने को मिला है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार रविवार सुबह 6:30 बजे तक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 85 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। एनसीआर के अन्य शहरों की बात करें तो फरीदाबाद का AQI 78, गाजियाबाद का 65, गुरुग्राम का 92, ग्रेटर नोएडा का 95 और नोएडा का 90 रहा। दिल्ली के अधिकतर इलाकों में AQI स्तर 100 से नीचे बना हुआ है, जो लंबे समय बाद एक सकारात्मक संकेत है।

दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जैसे अलीपुर (68), आनंद विहार (81), बवाना (77), चांदनी चौक (68), आईटीओ (94), लोधी रोड (65), द्वारका सेक्टर 8 (91), नजफगढ़ (67), मंदिर मार्ग (79), शादीपुर (59) जैसे क्षेत्रों में भी वायु गुणवत्ता ‘अच्छी’ से ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आ गई है। लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं ने वातावरण को शुद्ध किया है, जिससे लोगों ने लंबे समय बाद साफ हवा में सांस ली है।

केवल दिल्ली ही नहीं, बल्कि देश के कई अन्य राज्यों में भी मौसम का रुख बदला है। पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू, बिहार, ओडिशा, झारखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़, अंडमान-निकोबार सहित पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में सामान्य से लेकर भारी बारिश दर्ज की गई। नागालैंड, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और कोंकण के कुछ इलाकों में तो अत्यधिक वर्षा के साथ-साथ तूफानी गतिविधियां भी दर्ज की गईं। मौसम विभाग ने चेताया है कि अगले कुछ दिनों तक देश के कई हिस्सों में इसी तरह की मौसमी गतिविधियां बनी रह सकती हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।