सेक्टर-21ए स्टेडियम में लगेगी फ्लड लाइट, नई कंपनी को मिलेगा संचालन का जिम्मा, जल्द शुरू होंगे डे-नाइट मैच

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (4 जुलाई 2025): सेक्टर-21ए स्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम (Cricket Stadium) में जल्द ही डे-नाइट क्रिकेट मुकाबले (Day-Night Cricket Match) कराए जा सकेंगे। लंबे समय से अधूरे पड़े विकास कार्यों को अब नए सिरे से पूरा करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) एक नई कंपनी का चयन करेगा, जो न केवल स्टेडियम (Stadium) का संचालन करेगी, बल्कि पिछली कंपनी द्वारा छोड़े गए अधूरे कार्यों को भी पूर्ण करेगी।

15 वर्षों के लिए संचालन का मिलेगा अधिकार

नई कंपनी को स्टेडियम के संचालन और प्रबंधन का अधिकार आगामी 15 वर्षों के लिए दिया जाएगा। इस दौरान कंपनी को फ्लड लाइट (Flood Light), दर्शक दीर्घा में कुर्सियां (Chairs in the Gallery), आधुनिक ड्रेसिंग रूम (Modern Dressing Room), तथा अन्य सुविधाएं तैयार करनी होंगी। इसके लिए जल्द ही प्राधिकरण द्वारा आरएफपी (RFP) (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) जारी की जाएगी, जिसके तहत इच्छुक कंपनियां आवेदन कर सकेंगी और उनमें से एक का चयन किया जाएगा।

पुरानी कंपनी को किया गया टर्मिनेट

बता दें कि इससे पूर्व स्टेडियम का संचालन फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (Physical Education Foundation of India) के पास था, जिसे प्रदर्शन में विफल रहने और निर्धारित कार्य समय पर पूरा न करने के चलते टर्मिनेट (Terminate) कर दिया गया है। कंपनी को तीन साल पहले स्टेडियम के विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्हें स्टेडियम में फ्लड लाइट लगवानी थी, दर्शक दीर्घा में बैठने की उचित व्यवस्था करनी थी और अन्य खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करने थे। लेकिन तीन साल की अवधि बीत जाने के बाद भी स्टेडियम केवल शौकिया मैचों तक ही सीमित रह गया।

400 करोड़ की लागत से बना, पर नहीं हो सका रणजी ट्रॉफी का आयोजन

करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह स्टेडियम अपनी आधुनिक सुविधाओं और विशालता के बावजूद अब तक रणजी ट्रॉफी जैसे राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट (Tournament) की मेजबानी नहीं कर सका है। यह स्टेडियम फिलहाल केवल स्थानीय और शौकिया स्तर के मैचों के लिए उपयोग में आ रहा है। इससे क्षेत्र के खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा (High Level Competition) के अवसर नहीं मिल पा रहे हैं।

अब आरएफपी प्रक्रिया के माध्यम से चयनित होने वाली कंपनी न केवल अधूरे निर्माण कार्यों को पूर्ण करेगी, बल्कि स्टेडियम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने का प्रयास भी करेगी। इसके अलावा, यहां एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (International Cricket Academy) की स्थापना की भी योजना है, जिससे नोएडा के उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर (National – International Level) पर पहचान बनाने का अवसर मिल सकेगा।

जिले का पहला सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक भी जल्द होगा तैयार

इसी स्टेडियम परिसर में जिले का पहला सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक (Synthetic Athletics Track) भी तैयार किया जा रहा है, जिसका कार्य अंतिम चरण में है। यह ट्रैक 300 मीटर लंबा होगा और इसके निर्माण पर लगभग तीन करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। यह ट्रैक 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, बाधा दौड़ जैसे ट्रैक इवेंट्स के लिए उपयोग में लाया जाएगा।

फील्ड इवेंट्स (Field Events) की भी होगी व्यवस्था

ट्रैक के मध्य खाली स्थान का उपयोग लंबी कूद (Long Jump), ऊंची कूद (High Jump), शॉट पुट (Shot Put), डिस्कस थ्रो (Discuss Throw), हैमर थ्रो (Hammer Throw), भाला फेंक (Javelin Throw) और पोल वॉल्ट (Pole Vault) जैसे फील्ड इवेंट्स (Field Events) के आयोजन के लिए किया जाएगा। ट्रैक के पूरा होने से जिले के 200 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उनकी खेल प्रतिभा को नई दिशा मिलेगी।

नोएडा के सेक्टर-21ए में स्थित यह स्टेडियम, जो अब तक अपनी पूरी क्षमता का उपयोग नहीं कर सका, जल्द ही नए रंग में नजर आएगा। डे-नाइट मैच (Day-Night Match), अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर (Modern Infrastructure) और एथलेटिक्स ट्रैक जैसी योजनाएं नोएडा को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर मजबूत उपस्थिति दिला सकती हैं। यदि योजनाओं को समय पर और प्रभावी रूप से अमल में लाया गया, तो यह स्टेडियम आने वाले वर्षों में बड़े टूर्नामेंट और खेल आयोजनों का केंद्र बन सकता है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।