ग्रेटर नोएडा के 16 सेक्टरों और गांवों को मिलेगी सामुदायिक केंद्रों की सौगात | Greater Noida Authority

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (4 जुलाई 2025): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि कुमार की पहल पर शहर के 16 सेक्टरों और गांवों में सामुदायिक केंद्रों (Community Centres) का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को आयोजनों और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए एक बेहतर सुविधा मिल सकेगी। इस महत्वाकांक्षी योजना पर लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

प्राधिकरण के परियोजना विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। सीईओ ने यह भी कहा कि जहां सामुदायिक केंद्र पहले से मौजूद हैं लेकिन जर्जर हालत में हैं, उनकी मरम्मत भी की जाए। अब तक 12 स्थानों पर सामुदायिक केंद्रों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जबकि 4 नए स्थानों पर निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा।

निर्माणाधीन सामुदायिक केंद्रों में ओमीक्रॉन वन ए, ज्यू वन, ज्यू टू, ज्यू थ्री, ईटा वन, जीटा वन, डेल्टा थ्री, सेक्टर 37, सेक्टर 36, पाई वन, स्वर्णनगरी और चिपियाना बुजुर्ग शामिल हैं। वहीं सेक्टर-3, सिरसा, डाढ़ा और लुक्सर में सामुदायिक केंद्रों के निर्माण की योजना तैयार है, और वहां कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।

ये सभी सामुदायिक केंद्र दो मंजिला बनाए जा रहे हैं। ग्राउंड फ्लोर पर लॉबी, पार्टी हॉल, किचन, स्टोर, एक कमरा और महिला एवं पुरुष शौचालय की व्यवस्था होगी, जबकि प्रथम तल पर लॉबी, लाइब्रेरी और शौचालय बनाए जाएंगे। इसके अलावा प्रत्येक सामुदायिक केंद्र में लगभग 50 वाहनों की पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह ने बताया कि इस साल के अंत तक अधिकतर सामुदायिक केंद्रों का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। सीईओ एन.जी. रवि कुमार ने कहा कि इन केंद्रों के बन जाने से सेक्टर और गांवों के निवासियों को किसी भी सामाजिक या पारिवारिक आयोजन के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी, और स्थानीय स्तर पर ही बेहतर स्थान मिल सकेगा।

प्राधिकरण की यह पहल न केवल सामाजिक ढांचे को मजबूती देगी, बल्कि सेक्टरवासियों और ग्रामीणों को एक आधुनिक सुविधा भी प्रदान करेगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।