रोटरैक्ट क्लब जी.एल. बजाज द्वारा ‘पाठशाला एक्सप्रेस’ के अंतर्गत राष्ट्रीय कला संग्रहालय में रचनात्मक शैक्षिक यात्रा
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा, 4 जुलाई 2025: रोटरैक्ट क्लब ऑफ जी.एल. बजाज द्वारा ‘पाठशाला एक्सप्रेस’ नामक एक विशेष शैक्षिक परियोजना का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य वंचित वर्ग के बच्चों को कला, इतिहास और रचनात्मकता से जोड़ना था। इस आयोजन में कुल 70 बच्चों को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (National Gallery of Modern Art) का भ्रमण कराया गया।
यह परियोजना क्लब अध्यक्ष रोट्रैक्टर सिद्धार्थ सिंह के नेतृत्व में एवं फैकल्टी कोऑर्डिनेटर सुश्री प्रियांका दत्ता और छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. महावीर सिंह नरुका के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। क्लब के कुल 6 स्वयंसेवकों ने इस पहल में सक्रिय रूप से भाग लिया और बच्चों की देखरेख व आयोजन की व्यवस्थाओं को सफलतापूर्वक संभाला।
संग्रहालय में बच्चों को भारतीय चित्रकला, शैलियों, ऐतिहासिक पेंटिंग्स और विभिन्न कलाकारों की कृतियों से अवगत कराया गया। कला विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी ने बच्चों में भारतीय संस्कृति के प्रति जिज्ञासा और समझ को प्रोत्साहित किया।
इसके पश्चात ‘कल्पना की उड़ान’ चित्रकला सत्र में बच्चों ने अपनी कल्पनाओं, संग्रहालय से प्रेरित दृश्य और अपने भविष्य के सपनों को रंगों के माध्यम से कागज़ पर उकेरा। इस रचनात्मक अभिव्यक्ति ने उनकी सोच, दृष्टिकोण और आत्म-विश्वास को नयी दिशा दी।
‘ज्ञान गिफ्टिंग’ पहल के तहत बच्चों को ड्राइंग किट्स एवं चित्र पुस्तकों का वितरण किया गया, वहीं ‘स्माइल डायरी’ सत्र में बच्चों ने एक पंक्ति में अपने जीवन के स्वप्न को शब्दों में बाँधा।
इस कार्यक्रम का प्रमुख निष्कर्ष यह रहा कि बच्चे केवल दर्शक नहीं रहे, बल्कि उन्होंने कला को आत्मसात कर उसे स्वयं की अभिव्यक्ति का माध्यम बनाया। उनमें रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सीखने की जिज्ञासा स्पष्ट रूप से देखी गई।
‘पाठशाला एक्सप्रेस’ न केवल एक भ्रमण था, बल्कि यह बच्चों के लिए प्रेरणा, आशा और सृजनशीलता का एक नया अनुभव सिद्ध हुआ। यह प्रयास रोटरैक्ट क्लब की सामाजिक प्रतिबद्धता एवं समावेशी शिक्षा की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम रहा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।