4 से बढ़कर 16 हुए हवाई अड्डे, पांच गुना बढ़ा बजट: उत्तर प्रदेश के ‘उत्तम प्रदेश’ बनने की कहानी
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा, (3 जुलाई 2025): उत्तर प्रदेश की नागरिक उड्डयन नीति ने बीते वर्षों में नई ऊँचाइयों को छू लिया है। राज्य सरकार द्वारा नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में किए गए क्रांतिकारी बदलावों की पुष्टि एक आरटीआई के जवाब में हुई है, जिसे नोएडा के समाजसेवी डॉ. रंजन तोमर ने दाखिल किया था।
आरटीआई के जवाब में नागरिक उड्डयन निदेशालय, उत्तर प्रदेश के सहायक निदेशक बलबीर सिंह ने बताया कि मार्च 2017 से पहले प्रदेश में केवल 4 एयरपोर्ट्स ऑपरेशनल थे, लेकिन 2017 के बाद सरकार ने 12 और एयरपोर्ट्स का विकास किया है। इसके परिणामस्वरूप अब प्रदेश में कुल 16 एयरपोर्ट्स संचालन में हैं, जिनमें लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, प्रयागराज, कानपुर, बरेली, हिंडन, कुशीनगर, अयोध्या, अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती, चित्रकूट और सहारनपुर शामिल हैं।
इतना ही नहीं, राज्य में 3 नए एयरपोर्ट्स का निर्माण भी प्रगति पर है। इनमें जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, म्योरपुर (सोनभद्र) एयरपोर्ट और ललितपुर एयरपोर्ट प्रमुख हैं।
बजट के मोर्चे पर भी बदलाव चौंकाने वाले हैं। आरटीआई के मुताबिक 2017-18 में जहां नागरिक उड्डयन विभाग का बजट ₹67,260 लाख था, वह 2025-26 तक बढ़कर ₹3,15,199 लाख हो चुका है, यानी करीब पांच गुना वृद्धि। इस दौरान कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण अनेक प्रोजेक्ट्स बाधित हुए, बावजूद इसके विकास की रफ्तार नहीं थमी।
डॉ. रंजन तोमर ने इस आरटीआई का उद्देश्य प्रदेश में एयरपोर्ट्स की मौजूदा स्थिति को जानना बताया। उन्होंने इस जवाब को उत्साहजनक बताते हुए कहा कि “जहाँ श्रेय बनता है, वहां सरकार को जाना ही चाहिए।”
यह जानकारी न केवल प्रदेश में उड़ान कनेक्टिविटी की तेज़ रफ्तार को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि उत्तर प्रदेश अब हवाई यातायात के मामले में एक अग्रणी राज्य बनता जा रहा है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।