नई दिल्ली (03 जुलाई 2025): नई दिल्ली स्थित जीबी पंत अस्पताल (G B Pant Hospital) के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. मोहित गुप्ता (Mohit Gupta) ने एक अहम शोध के नतीजे साझा करते हुए बताया कि कोविड वैक्सीन न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि यह दिल की बीमारियों और अचानक होने वाली मौतों के जोखिम को भी कम करती है। उन्होंने बताया कि अस्पताल द्वारा किए गए एक अध्ययन में 1,600 हार्ट अटैक मरीजों को शामिल किया गया, जिनमें कुछ ने कोविड वैक्सीन ली थी और कुछ ने नहीं। अध्ययन के निष्कर्षों के मुताबिक, जिन्होंने वैक्सीन ली थी, उनमें हार्ट अटैक, अचानक मौत और कुल मृत्यु दर का खतरा काफी कम पाया गया।
डॉ. गुप्ता ने आगे बताया कि जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन ली, उनमें 30 दिन और 6 महीने की अवधि में मृत्यु दर भी काफी कम रही। यह दिखाता है कि वैक्सीन न केवल कोरोना वायरस के खिलाफ सुरक्षा देती है, बल्कि यह दिल की सेहत पर भी सकारात्मक प्रभाव डालती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह अध्ययन केवल उनके संस्थान तक सीमित नहीं है, बल्कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने भी इन निष्कर्षों को मान्यता दी है, जिससे इसके वैज्ञानिक आधार को और मजबूती मिलती है।
इस अध्ययन में दोनों प्रमुख टीकों कोवैक्सिन और कोविशील्ड को शामिल किया गया था, और दोनों ही टीकों के नतीजे समान रूप से सकारात्मक पाए गए। इससे यह साबित होता है कि दोनों वैक्सीन सुरक्षित हैं और दिल के मरीजों के लिए लाभकारी भी। डॉ. मोहित गुप्ता ने कहा कि इस रिसर्च से वैक्सीनेशन को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने में मदद मिलेगी और लोगों में कोविड वैक्सीन को लेकर भरोसा और बढ़ेगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।