नोएडा ट्रैफिक जाम से जल्द मिलेगी राहत: अंतिम चरण में सड़क निर्माण

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (3 जुलाई 2025): नोएडा के सेक्टर-99-100 और सेक्टर-46-47 क्रॉसिंग (Crossing) को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इस बहुप्रतीक्षित सड़क परियोजना का अधिकांश हिस्सा पहले ही पूरा हो चुका है। अब केवल लगभग 200 मीटर का हिस्सा बाकी है, जिसके निर्माण के बाद यह सड़क सीधे सेक्टर-46, 47 और 99 से जुड़ जाएगी। इस कनेक्टिविटी (Connectivity) से रोजाना यहां से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों को भारी राहत मिलने की उम्मीद है।

अवैध निर्माण बनी थी बाधा, सुप्रीम कोर्ट से मिला रास्ता साफ

इस सड़क के निर्माण में सबसे बड़ी अड़चन खसरा संख्या 331 और 332 पर वर्षों से बने अवैध निर्माण थे। इन निर्माणों को बचाने के लिए कुछ किसानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर इन्हें आबादी क्षेत्र घोषित करने की मांग की थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उक्त भूमि के अधिग्रहण को वैध करार दिया। कोर्ट के इस निर्णय के बाद अब इस जमीन से संबंधित कोई मामला किसी भी अदालत में लंबित नहीं है, जिससे सड़क निर्माण का मार्ग पूरी तरह साफ हो गया है।

झुग्गियों और दुकानों को हटाया जाएगा

नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, निर्माणाधीन मार्ग के रास्ते में वर्तमान में लगभग 10 से 12 दुकानें, कुछ पक्के निर्माण और 50 से 70 झुग्गियां (Slum) मौजूद हैं। इन सभी अवैध निर्माणों को जल्द ही हटाया जाएगा। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई पुलिस बल की पर्याप्त मौजूदगी में की जाएगी ताकि किसी प्रकार की कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।

सड़क बनने से ट्रैफिक जाम में मिलेगी बड़ी राहत

वर्तमान में सेक्टर-46, 47 और 99 से निकलने वाला ट्रैफिक सेक्टर-100 और 101 होते हुए हाजीपुर और सेक्टर-104 से होकर एक्सप्रेसवे तक पहुंचता है। इस लंबे और व्यस्त मार्ग के कारण सेक्टर-47, 100 और 101 के ट्रैफिक सिग्नलों (Traffic Signal) पर जाम की स्थिति बनी रहती है। लेकिन नई सड़क बन जाने के बाद वाहन सीधे सेक्टर-98 और एक्सप्रेसवे तक पहुंच सकेंगे, जिससे इस क्षेत्र के प्रमुख ट्रैफिक पॉइंट्स (Traffic Points) पर दबाव में कमी आएगी।

प्राधिकरण ने जताई शीघ्र निर्माण की उम्मीद

नोएडा प्राधिकरण ने आश्वासन दिया है कि शेष 200 मीटर सड़क का कार्य भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद इस रूट को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इससे न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की पुरानी समस्या का भी समाधान संभव हो सकेगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।