नोएडा (2 जुलाई 2025): सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली सिलिकॉन सिटी (Amarpali Silicon City) परियोजना को नई गति मिलने जा रही है। परियोजना की जिम्मेदारी संभाल रही नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (National Buildings Construction Corporation) ने अब इस प्रोजेक्ट में अतिरिक्त निर्माण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। एनबीसीसी (NBCC) ने नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) से 354 करोड़ रुपए की लागत से अतिरिक्त फ्लोर एरिया रेशियो (Floor Area Ratio) (एफएआर) खरीदा है, जिससे अब परियोजना में 1 लाख 30 हजार वर्ग मीटर अतिरिक्त निर्माण संभव हो सकेगा।
सिलिकॉन सिटी परियोजना का कुल क्षेत्रफल 1 लाख 76 हजार वर्ग मीटर है। प्रारंभ में जो नक्शा पास किया गया था, वह सीमित एफएआर के अनुसार था। अब एफएआर बढ़ाए जाने के बाद यहां नए टावरों का निर्माण किया जाएगा। यह निर्णय लंबे समय से रुकी परियोजना को फिर से रफ्तार देने के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।
एफएआर (FAR) बढ़ने से ना केवल रुके हुए कार्यों को गति मिलेगी, बल्कि नए फ्लैट्स के निर्माण का रास्ता भी साफ होगा। इससे उन खरीदारों को राहत मिलेगी जो वर्षों से अपने घर की प्रतीक्षा कर रहे हैं। साथ ही, यह निर्माण कार्य क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करेगा।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एनबीसीसी अब नया नक्शा बनाकर प्राधिकरण को सौंपेगा। नक्शे की मंजूरी के बाद यह तय होगा कि नए एफएआर के अंतर्गत कितने टावर और फ्लैट्स बनाए जाएंगे। नक्शा मंजूरी के बाद निर्माण कार्य तेज़ी से शुरू होने की संभावना है।
गौरतलब है कि आम्रपाली ग्रुप की कई आवासीय परियोजनाएं वर्ष 2019 में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के हस्तक्षेप के बाद एनबीसीसी को सौंपी गई थीं। सिलिकॉन सिटी उन्हीं में से एक प्रमुख परियोजना है, जहां हजारों खरीदारों को अपने घर की डिलीवरी का इंतजार है। एनबीसीसी इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए सरकारी एजेंसी के रूप में कार्य कर रही है। इस निर्णय से न केवल खरीदारों को राहत मिलेगी, बल्कि नोएडा में रियल एस्टेट सेक्टर में विश्वास भी बहाल होगा। परियोजना से जुड़े हितधारकों को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में निर्माण कार्य की तस्वीर स्पष्ट होगी और जल्द ही काम ज़मीन पर दिखाई देने लगेगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।