जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को डीएम ने हरी झंडी दिखा कर किया शुभारंभ
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (02 जुलाई 2025): उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर जुलाई माह में जनपद गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar District) में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की शुरुआत कर दी गई है। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने स्वयं रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उपस्थित स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय, शिक्षा एवं बाल विकास से जुड़े अधिकारियों को अभियान के प्रति सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को संचारी रोगों (Communicable Diseases) के प्रति जागरूक करना और समय रहते इन बीमारियों की रोकथाम करना है।
गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (DM Manish Kumar Verma) ने अपने एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि जनजागरूकता बढ़ाने के लिए इस अभियान का शुभारंभ एक जागरूकता रैली के माध्यम से किया गया। अभियान के तहत डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, एईएस, जापानी इंसेफेलाइटिस जैसे संचारी रोगों की रोकथाम, स्वच्छता, व्यक्तिगत साफ-सफाई और टीकाकरण के प्रति आमजन को जागरूक किया जाएगा। दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी साझा करेंगी।
जिले के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में यह अभियान चरणबद्ध तरीके से संचालित किया जाएगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।