सोरखा गांव में पशुचर भूमि पर बना अवैध निर्माण ध्वस्त, 15 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त | Noida Authority

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (1 जुलाई 2025): नोएडा के सोरखा गांव स्थित खसरा संख्या 373 की पशुचर भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को प्राधिकरण ने सख्त कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया। कार्यवाही वर्क सर्किल-6 की टीम द्वारा की गई, जिसमें जेसीबी मशीन (JCB Machine) की मदद से पक्के निर्माण को मात्र 30 मिनट में पूरी तरह से गिरा दिया गया। यह ज़मीन लगभग 4,000 वर्ग मीटर में फैली हुई थी और इसकी अनुमानित कीमत करीब 15 करोड़ रुपये आंकी गई है।

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अनुसार, जिस भूखंड पर निर्माण हुआ था, वह न केवल पशुचर भूमि है, बल्कि अधिसूचित क्षेत्र भी है, जिसकी देखरेख और सुरक्षा का उत्तरदायित्व प्राधिकरण के अधीन आता है। यहाँ पर अवैध रूप से कमरा (Rooms), बाउंड्री वॉल (Boundary Wall) और गेट (Gate) बनाया गया था।

नोटिस के बावजूद नहीं हटाया निर्माण

प्राधिकरण ने अवैध निर्माणकर्ताओं (Illegal Builders) को पहले ही नोटिस जारी किया था, लेकिन न तो निर्माण हटाया गया और न ही किसी प्रकार की प्रतिक्रिया दी गई। इसके बाद सख्त रुख अपनाते हुए सर्किल-6 की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और निर्माण गिराने की कार्यवाही शुरू की। कार्यवाही के दौरान कुछ स्थानीय लोग विरोध करने के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस बल ने उन्हें शांतिपूर्वक समझाकर दस्तावेज दिखाए और कार्रवाई को सुचारू रूप से पूरा किया।

प्लॉट की बाउंड्री (Boundary) पर लगाई जा रही फेंसिंग (Fencing)

प्राधिकरण अब इस जमीन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरे प्लॉट के चारों ओर पिलर लगाकर तारबंदी करवा रहा है, ताकि भविष्य में दोबारा कब्जा न किया जा सके। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि शहर में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण नियमों के तहत सख्त कार्रवाई करता रहेगा।

150 से अधिक इमारतों पर ‘अवैध निर्माण’ की मुहर

प्राधिकरण ने हाल ही में नोएडा क्षेत्र में 150 से अधिक इमारतों को चिन्हित किया है, जिन पर “यह इमारत अवैध है” का बोर्ड लगाया गया है। इनमें कई रिहायशी और व्यावसायिक भवन शामिल हैं, जिन्हें नियमानुसार जल्द ही ध्वस्त किया जाएगा। प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि कोई भी नया निर्माण करने से पहले भूमि की वैधता और अनुमति से संबंधित जानकारी अवश्य प्राप्त करें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।