नोएडा में गुंजा “जय जगन्नाथ”! इस्कॉन की भव्य रथयात्रा में श्रद्धा का सैलाब

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा, (28 जून 2025): महामंत्र की गूंज, पुष्पवर्षा से सजे मार्ग और श्रद्धालुओं की भीड़, शुक्रवार को इस्कॉन नोएडा द्वारा आयोजित भगवान जगन्नाथ रथयात्रा ने शहर को भक्तिमय कर दिया। पुरी की विश्वप्रसिद्ध रथयात्रा की वैदिक परंपरा के अनुसार, भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकले।

इस भव्य यात्रा का शुभारंभ शाम 4 बजे सेक्टर-18 स्थित गुरुद्वारे से हुआ, जहाँ 40 फीट ऊँचे रथ पर विराजमान भगवान को 56 भोग अर्पित कर आरती उतारी गई। भक्तों द्वारा बनाए गए इस विशाल रथ को फूलों से सजाया गया था, जो पूरे मार्ग में आस्था का केंद्र बना रहा। अट्टा मार्केट, डीएम चौक, नोएडा स्टेडियम होते हुए रथ सांय 7 बजे इस्कॉन मंदिर पहुँचा।

रथयात्रा में गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा एवं नोएडा विधायक पंकज सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर इस्कॉन के वरिष्ठ संन्यासी एवं कीर्तन सम्राट परम पूज्य लोकनाथ स्वामी महाराज तथा श्रीकृष्ण चैतन्य स्वामी महाराज की उपस्थिति ने पूरे वातावरण को दिव्य बना दिया। स्वामीजी के मधुर कीर्तन पर हजारों भक्त झूमते और रथ खींचते नजर आए।

 

पूरे मार्ग में हरे कृष्ण महामंत्र का संकीर्तन गूंजता रहा और राहगीरों को भगवान का महाप्रसाद वितरित किया गया। वैदिक ग्रंथों का भी वितरण किया गया ताकि लोग भगवान की लीलाओं को आत्मसात कर सकें।

इस रथयात्रा में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, मोरिशस, कनाडा जैसे देशों से लगभग 5000 भक्तों ने भाग लिया। अंत में इस्कॉन मंदिर में सभी भक्तों के लिए महाप्रसाद (डिनर) की व्यवस्था की गई। कुल मिलाकर यह आयोजन श्रद्धा, संस्कृति और भक्ति की एक अनुपम झलक बनकर सामने आया।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।