नोएडा, (27 जून 2025): नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (NEA) की पहल पर उद्यमियों की बिजली से जुड़ी गंभीर समस्याओं को लेकर 27 मई 2025 को एनईए भवन में विद्युत वितरण मंडल के प्रमुख अधिकारियों के साथ अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अभियंता संजय कुमार जैन, अधीक्षण अभियंता विवेक पटेल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में उद्यमियों ने पुराने बिजली बिलों में ग़लत जुर्माना, बकाया जोड़कर भेजी गई बिलिंग, अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी न करना, बैंक जाम होने से उत्पादन में हो रही परेशानी जैसी समस्याएं रखीं। सेक्टर-80, फेस-1 और सी-68 सेक्टर-4 से जुड़े मामलों को विशेष रूप से उठाया गया।
मुख्य अभियंता संजय जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुराने बिलों में 12 साल पुरानी जमा धनराशि को आधार बनाकर भेजे गए बिलों को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। साथ ही अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करने में हो रही देरी पर जवाबदेही तय करने को कहा।

विशेष रूप से मैसर्स लिपि रोहेजा का मामला सामने आया, जिनके द्वारा 17 अप्रैल को आवेदन करने के बावजूद एक माह बाद भी अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी नहीं किया गया था। वहीं, मैसर्स नोएटलना इम्बैक्स प्रा.लि. को भी 4.6 लाख का नोटिस भेजा गया, जिसे विभागीय त्रुटि मानते हुए निरस्त करने के निर्देश दिए गए।
इस बैठक में एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश जौनेजा, कोषाध्यक्ष एस.सी. जैन, सचिव आलोक गुप्ता समेत बड़ी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी सुधीर श्रीवास्तव ने इसे उद्यमियों के हित में एक सार्थक संवाद करार दिया।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।