ग्राइंडर ऐप बना क्राइम का हथियार! नोएडा में समलैंगिक डेटिंग के बहाने लूट का पर्दाफाश
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा, (27 जून 2025): नोएडा पुलिस (Noida Police) की सूरजपुर थाना टीम ने समलैंगिक डेटिंग ऐप ‘ग्राइंडर’ के जरिए युवकों को फंसाकर लूटपाट करने वाले शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से अवैध तमंचा, 19,500 रुपये नकद, लूटे गए मोबाइल और बिना नंबर प्लेट की कार बरामद की गई है।
गिरोह डेटिंग ऐप पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवकों को मिलने के लिए बुलाता था। कार में बैठाकर उनसे मारपीट की जाती थी और फिर UPI के जरिए खाते से रकम ट्रांसफर कर ली जाती थी। पीड़ित को धमका कर रास्ते में छोड़ दिया जाता था। पुलिस के मुताबिक, अमन और सूरज गिरोह में ऑनलाइन फंड ट्रांसफर के मास्टरमाइंड थे, जो ट्रांजेक्शन पर कमीशन भी लेते थे। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद यह गिरोह कई राज्यों में फैली ऐसी वारदातों से जुड़ा हो सकता है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।