नोएडा के अवैध वृद्धाश्रम का भंडाफोड़, अमानवीयता पर महिला आयोग सख्त!

टेन न्यूज़ नेटवर्क

गौतमबुद्ध नगर, (27 जून 2025): उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला ने सेक्टर-55 स्थित आनंद निकेतन वृद्ध सेवा आश्रम का औचक निरीक्षण कर कई चौंकाने वाले खुलासे किए। आयोग की जांच में सामने आया कि यह वृद्धाश्रम न केवल अवैध रूप से संचालित हो रहा था, बल्कि वहां रह रहे बुजुर्गों के साथ अमानवीय व्यवहार भी किया जा रहा था।

निरीक्षण में पाया गया कि बुजुर्गों को पहनने के लिए कपड़े तक नहीं दिए जाते, बीमार पड़ने पर इलाज नहीं होता, और विरोध करने पर दुर्व्यवहार किया जाता है। चौंकाने वाली बात यह रही कि यहां 2.5 लाख रुपये डोनेशन, 20 हजार सिक्योरिटी और हर महीने 10-12 हजार रुपये की वसूली की जाती थी।

डॉ. भराला ने बताया कि यह संस्था न तो शासन से स्वीकृत है और न ही किसी प्रकार की वैधानिक मान्यता प्राप्त है। आश्रम में वर्तमान में 42 वृद्धजन रह रहे हैं, जिनमें से 3 को 27 जून को सरकारी वृद्धाश्रम में शिफ्ट किया जाएगा, जबकि बाकी को अगले 5 दिनों में अधिकृत वृद्ध आश्रमों में स्थानांतरित किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान महिला थाना अध्यक्ष संदीपा चौधरी, एसीपी मनीषा, जिला प्रोबेशन अधिकारी व समाज कल्याण विभाग की टीम मौजूद रही। डॉ. भराला ने स्पष्ट किया कि सभी वृद्धजनों को स्थानांतरित करने के बाद प्रशासन के सहयोग से आश्रम को सील कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।।

नोएडा के एक बड़े समाजसेवी का इस मामले को लेकर कहना है कि “30 साल से हम संस्था को देख रहे हैं, हम हर बार जब भी वहां गए हैं तो चीजें पहले से बेहतर दिखाई दी हैं। कभी भी कोई भी समस्या होने पर वृद्धावस्था तुंरत ध्यान देता था। बुजुर्गों की प्रॉपर देखभाल की जाती रही है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।