IGI एयरपोर्ट पर फर्जी कनाडाई वीजा रैकेट का पर्दाफाश, हरियाणा का एजेंट गिरफ्तार
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (27 जून 2025): दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर फर्जी वीजा रैकेट के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एयरपोर्ट पुलिस ने हरियाणा के यमुनानगर निवासी एक फर्जी एजेंट विशाल दत्त उर्फ विशु (उम्र 30) को गिरफ्तार किया है, जो नकली कनाडाई वीजा लगवाकर एक यात्री को विदेश भेजने की कोशिश कर रहा था। यह मामला 24 जून 2025 को FIR संख्या 455/25 के तहत दर्ज किया गया था। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी एजेंट ने एक व्यक्ति से 15 लाख रुपये लेकर फर्जी वीजा का झांसा दिया था।
इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब 23-24 जून की रात को ताइवान से डिपोर्ट होकर दिल्ली पहुंचा यात्री तरसेम लाल (उम्र 47), निवासी गांव मेहर माजरा, यमुनानगर, इमिग्रेशन जांच में फंस गया। उसके पासपोर्ट पर लगा कनाडाई वीजा नकली निकला, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई। उसने बताया कि वह कनाडा जाकर रोजगार की तलाश में था और इसी उद्देश्य से उसने गांव के एजेंट विशाल दत्त से संपर्क किया था।
तरसेम लाल ने पुलिस को बताया कि एजेंट ने उससे 15 लाख रुपये मांगे थे। उसने एक लाख रुपये एजेंट के बैंक खाते में, 1.5 लाख UPI से एजेंट की पत्नी के खाते में और 3.5 लाख रुपये नकद दिए। बाकी रकम कनाडा पहुंचने के बाद देने की बात हुई थी। एजेंट के निर्देश पर तरसेम पहले मलेशिया गया, जहां उसके पासपोर्ट पर नकली कनाडाई वीजा लगाकर उसे वापस सौंपा गया। इसके बाद उसकी यात्रा इंडोनेशिया, बैंकॉक और फिर ताइपेई तक कराई गई।
ताइवान की इमिग्रेशन टीम ने जब दस्तावेजों की जांच की तो वीजा फर्जी पाया गया, जिसके बाद तरसेम को डिपोर्ट कर भारत भेज दिया गया। IGI एयरपोर्ट पुलिस ने तत्काल एक विशेष टीम बनाई और तकनीकी निगरानी व यात्री के बयान के आधार पर कई जगह छापे मारे गए। अंततः आरोपी विशाल दत्त को यमुनानगर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने माना कि वह सिर्फ आठवीं पास है और 2022 से इस अवैध धंधे में जुड़ा हुआ है।
विशाल ने बताया कि वह जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में फर्जी एजेंटों के संपर्क में आया और फर्जी वीजा रैकेट का हिस्सा बन गया। IGI पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। अन्य एजेंटों, बैंक खातों और हवाला लेन-देन की भी जांच की जा रही है। साथ ही, यह पता लगाया जा रहा है कि इस एजेंट के जाल में और कितने लोग फंसे हैं।
DCP IGI उषा रंगनानी ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी सस्ते ऑफर या जल्द विदेश भेजने के वादों में न आएं। उन्होंने कहा कि केवल अधिकृत और प्रमाणित एजेंसियों से ही वीजा व अन्य दस्तावेज बनवाएं, ताकि कानूनी उलझनों और विदेश यात्रा में रुकावट से बचा जा सके। पुलिस अब इस रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।