नोएडा: दलित प्रेरणा स्थल का होगा कायाकल्प, 15 करोड़ से चार चरणों में काम शुरू

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (26 जून 2025): राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल (Rashtriya Dalit Prerna Sthal) की खूबसूरती में चार चांद लगाने की तैयारी जोरों पर है। इस ऐतिहासिक स्थल (Historical Site) का सौंदर्यीकरण करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। यह कार्य चार अलग-अलग चरणों में पूरा किया जाएगा, जिसकी निगरानी स्वयं यूपी राज्य निर्माण निगम कर रहा है। इसके साथ ही, 2026 तक उद्यानिक मेंटेनेंस (HortiCulture Maintenance) का जिम्मा भी एक चयनित कंपनी को सौंप दिया गया है।

चार चरणों में बंटा सौंदर्यीकरण कार्य (Beautification Work)

स्थल के प्रबंधक बिजेंद्र सिंह के अनुसार, सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया को चार मुख्य भागों में विभाजित किया गया है। पहले चरण में मुख्य गुंबद की मरम्मत का काम किया गया है, जो लगभग पूरा हो चुका है। इस कार्य पर करीब 3 करोड़ रुपये की लागत आई है।

दूसरे चरण में, पार्क में स्थापित आदमकद मूर्तियों की पॉलिशिंग, पेंटिंग और मरम्मत का काम जारी है। इसके लिए 4 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है, और इस कार्य का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा पूरा हो चुका है।

हरियाली बढ़ाने पर विशेष जोर

तीसरे चरण में उद्यान विकास (Horticulture) का कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए 3 करोड़ रुपये का प्रावधान है। पार्क में विशेष रूप से सेलेक्शन-1 प्रकार की घास लगाई जा रही है ताकि इसकी खूबसूरती बरकरार रखी जा सके। इसके अलावा, चयनित कंपनी को अगले एक साल तक पार्क की नियमित देखरेख और रखरखाव का भी जिम्मा सौंपा गया है, ताकि ग्रीन एरिया की ताजगी बनी रहे।

पार्क में लगेगी फसाड लाइटिंग (Facade Lighting) और फाउंटेन लाइट्स (Fountain Lights)

सौंदर्यीकरण के चौथे चरण में, पार्क को रात में रोशन करने के लिए लाइटिंग सिस्टम को बेहतर बनाया जाएगा। इसके लिए करीब 5 करोड़ रुपये के कार्य प्रस्तावित किए गए हैं। इनमें फसाड लाइटिंग, फाउंटेन लाइटिंग और अन्य आधुनिक प्रकाश व्यवस्था शामिल है, जिससे यह स्थल रात के समय भी आकर्षण का केंद्र बना रहे।

संरचनात्मक सुरक्षा (Structural Safety) पर भी दिया जा रहा ध्यान

पार्क के गेट नंबर 1 और 2 के बीच बने डोम की बीम में आई दरार को गंभीरता से लेते हुए आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) से विशेषज्ञों की राय मांगी गई है। संस्थान की टीम ने स्थल का निरीक्षण कर लिया है और जल्द ही संरचनात्मक मजबूती व मरम्मत को लेकर रिपोर्ट और सुझाव सौंपेगी। इसके बाद तय किया जाएगा कि डोम की रेट्रो-फिटिंग किस प्रकार की जाएगी।

राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल

कुल क्षेत्रफल: 82.5 एकड़

ग्रीन एरिया: 61.2 एकड़

निर्माण क्षेत्र: 21.3 एकड़

राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल को अब नए रूप में पेश करने की तैयारियां तेज हो चुकी हैं। इसके सौंदर्यीकरण से न केवल इसका ऐतिहासिक (Historical) और सांस्कृतिक महत्व (Cultural Importance) और निखरेगा, बल्कि यह नोएडा आने वाले पर्यटकों के लिए भी एक नया आकर्षण केंद्र बनेगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।