नोएडा (25 जून 2025): नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-145 स्थित अस्थायी डंपिंग साइट को बंद करने की दिशा में निर्णायक कदम उठा रहा है। एक हालिया ड्रोन सर्वे में सामने आया है कि साइट पर अब भी करीब 3.53 लाख टन ठोस कचरा जमा है और प्रतिदिन लगभग 1200 टन नया वेस्ट पहुंच रहा है। इस कचरे का स्रोत नोएडा के विभिन्न सेक्टर और आस-पास के ग्रामीण इलाके हैं।
अब तक करीब 10 लाख टन वेस्ट का निपटान बायोरेमीडियेशन तकनीक से किया जा चुका है, जिसे अल्फा थर्म लिमिटेड कंपनी ने अंजाम दिया है। यह कंपनी 30 नवंबर 2022 को हुए अनुबंध के तहत जून 2024 तक 10 लाख टन कचरे का निष्पादन कर चुकी है। शेष 3.53 लाख टन में से 1.50 लाख टन का प्रबंधन भी अल्फा थर्म लिमिटेड द्वारा ही किया जाएगा, जबकि बाकी 2.03 लाख टन और प्रतिदिन आने वाले कचरे के निष्पादन के लिए नई एजेंसी की नियुक्ति की जाएगी। यह निर्णय हाल ही में संपन्न प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में लिया गया है।
हालांकि, आगामी मानसून सीजन में वर्षा के कारण कचरा गीला हो जाने से प्रोसेसिंग धीमी हो सकती है। एक दिन की बारिश के बाद वेस्ट को सूखने में सात दिन लगते हैं, जिससे निष्पादन प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। इस वजह से डंप साइट के पूरी तरह खाली होने में कुछ अतिरिक्त समय लग सकता है।
अब तक डंप साइट की करीब 69,900 वर्गमीटर जमीन को रिक्लेम कर उपयोग योग्य बनाया जा चुका है। बाकी जमीन को भी कचरा हटाने के बाद दोबारा उपयोग में लाने की योजना है। नोएडा प्राधिकरण का लक्ष्य है कि अगले 12 महीनों में सेक्टर-145 की यह डंपिंग साइट पूरी तरह से बंद कर दी जाए। इसके बाद शहर का सारा ठोस कचरा ग्रेटर नोएडा के अस्तौली क्षेत्र में शिफ्ट कर प्रोसेस किया जाएगा।
इसके लिए दो अहम अनुबंध पहले ही किए जा चुके हैं—पहला, एनटीपीसी के साथ वेस्ट से टोरीफाइड चारकोल बनाने का प्रोजेक्ट और दूसरा, एनवायरो रिसोर्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ बायो-CNG प्लांट स्थापित करने का करार। इन परियोजनाओं के शुरू होने से नोएडा में कचरा निपटान की एक स्थायी, वैज्ञानिक और पर्यावरण के अनुकूल प्रणाली स्थापित होगी, जो न केवल शहर को साफ-सुथरा बनाएगी, बल्कि हरित ऊर्जा उत्पादन को भी प्रोत्साहित करेगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।