नोएडा (21 जून 2025): हिताची कैश मैनेजमेंट कंपनी में कार्यरत एक कस्टोडियन द्वारा पांच लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। आरोपी ने अपने साथी कर्मचारी के साथ मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया। मामला तब सामने आया जब कंपनी के अधिकारियों ने कैश का मिलान किया और उसमें गड़बड़ी पाई गई। जांच के दौरान वैन में लगे सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) खंगाले गए, जिसमें कस्टोडियन को कैश बैग की सील तोड़ते और पैसे निकालते हुए देखा गया।
24 लाख रुपए लेकर निकला था कस्टोडियन
थाना फेज-1 प्रभारी अमित मान ने बताया कि यह घटना सेक्टर-2 स्थित गोलचक्कर पुलिस चौकी के सामने स्थित हिताची कैश मैनेजमेंट कंपनी के ऑफिस से जुड़ी है। कंपनी की ओर से रोजाना नोएडा के विभिन्न बैंकों के एटीएम में नकदी भरने के लिए कैश वैन और कर्मचारी भेजे जाते हैं। इस प्रक्रिया के तहत, कंपनी का कस्टोडियन राघव आकाश 24 लाख रुपये लेकर कैश वैन से एटीएम (ATM) में कैश रिफिल (कैश Refill) करने निकला था। लेकिन जब वह शाम को ड्यूटी पूरी करके लौटा तो हिसाब में पांच लाख रुपये कम पाए गए।
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की पूरी घटना
पैसे कम मिलने पर कंपनी ने राघव से पूछताछ की, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद वैन में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें साफ तौर पर राघव को कैश बैग की सील तोड़ते और नोट निकालते हुए देखा गया। घटना में उसके एक सहयोगी की भूमिका भी सामने आई है।
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया
कैश गबन की पुष्टि होते ही कंपनी ने डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना फेज-1 पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि कंपनी से और सीसीटीवी फुटेज मंगवाए गए हैं और जांच प्रक्रिया जारी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इस प्रकार की घटनाएं पहले भी घटित हुई हैं और कहीं इसमें और लोग भी शामिल तो नहीं हैं।
जांच में सामने आ सकते हैं और खुलासे
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ के बाद मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं। कैश रिफिल की प्रक्रिया को लेकर भी पुलिस कंपनी से विस्तृत जानकारी जुटा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।