International Yoga Day 2025: भारत विकास परिषद द्वारा Greater Noida में योगाभ्यास शिविर का आयोजन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (21 जून 2025): भारत विकास परिषद गौतमबुद्धनगर शाखा ने आज 21 जून को‌ 11वां विश्व योगा दिवस (International Yoga Day)ग्रेटर नोएडा के यू टर्न रेस्टोरेंट के हॉल में योगाभ्यास कर मनाया। यह योगाभ्यास आर्ट ऑफ़ लीविंग (Art of living) की मास्टर ट्रेनर एवं भारत विकास परिषद ग्रेटर नोएडा की अध्यक्ष सविता शर्मा (Savita Sharma) के नेतृत्व में आयोजित हुआ‌ और उन्होंने योग शिविर में लोगों को योग करवाया।

टेन न्यूज़ नेटवर्क के साथ बातचीत करते हुए सविता शर्मा ने कहा कि बहुत ही अच्छा हमारा आज का योग का आयोजन रहा। योग सिर्फ शरीर का व्यायाम ही नहीं, यह हमारे मन, तन और आत्मा को एकाग्र और बांधने वाला माध्यम है। योग के जरिए हम अपनी बहुत सारी बीमारियों को दूर कर सकते हैं। योग से मन की शांति भी मिलती है, अपने शरीर की सेहत के लिए योग करना बहुत ज़रूरी है। योग करने से शरीर में एनर्जी मिलती है जिससे शरीर स्वस्थ रहता है और शरीर में ऊर्जा बनी रहती है।

 

आगे सविता शर्मा ने कहा कि बड़े सौभाग्यशाली हैं प्रधानमंत्री मोदी ने योग को हमारे देश में बहुत बढ़ावा दिया है और हम 10 वर्षों से लगातार यह योग शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं। और लगातार योग करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। और आंकड़ों के मुताबिक करीब आज के दिन 90 देश के लोग योगा कर रहे हैं। और आने वाला समय योग का ही है, इसलिए आप जरूर सब योगा करें और निरोग रहे।

भारत विकास परिषद (Bharat Vikas Parishad) प्रांतीय अध्यक्ष कवित बंसल ने कहा कि हमारी संस्था लगातार हर योग दिवस के अवसर पर योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन करती है। और मैं सभी से यही कहना चाहूंगा कि योग दिवस तो सिर्फ एक माध्यम है हमें सिर्फ याद करने का हमें वर्ष वक्त प्रतिदिन योग जोड़ना चाहिए और सनातन को अपनाना चाहिए।

योग शिविर में आई सरोज ने अपना योग का अनुभव बताते हुए कहा कि मैं कृष्णा लाइफ लाइन से हूं, मुझे करीब 21 साल हो गए हैं योग करते-करते। योग से मेरा जीवन पूर्णतया बदल गया है, और बहुत ही सकारात्मक बदलाव मेरे स्वास्थ्य में योगा करने के बादआए हैं।

मुकुल गोयल ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि योग करो निरोग रहो यह एक वास्तविक हमारी सच्चाई है और इसलिए हमें स्वस्थ रहने के लिए योग जरूर करना चाहिए।

इस कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष कवित बंसल, प्रवेश चंद गुप्ता, अजेय गुप्ता, मुकुल गोयल, आशुतोष गुप्ता, प्रमोद चौहान, मनोज अग्रवाल, अनूप वर्मा, गिरीश गुप्ता, पदमा वर्मा, मानशी गोयल, सीमा अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।।

International Yoga Day: भारत विकास परिषद द्वारा योगाभ्यास शिविर | Greater Noida | Photo Highlights


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।