संगीत की दुनिया में नारी शक्ति का धमाका : विशेष मुलाकात लोकगायिका रक्षा त्रिपाठी के साथ | The WOW Band

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा (20 जून 2025): संगीत सिर्फ सुरों का मेल नहीं होता, यह आत्मा की भाषा होती है। एक ऐसी शक्ति, जो सीमाओं को तोड़ती है, दिलों को जोड़ती है, और विचारों को स्वर देती है। जब यही संगीत नारी शक्ति के साथ जुड़ता है, तो वह सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि परिवर्तन का माध्यम बन जाता है। आज हम आपको एक ऐसे ऑल-वीमेन म्यूजिकल बैंड से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो अपने सुरों से न केवल मंच पर तालियाँ बटोर रहा है, बल्कि समाज में महिला सशक्तिकरण का अनूठा उदाहरण भी बन रहा है।

THE WOW BAND (World of Women) की WOW कहानी

आज के दौर में जब हम ‘महिला सशक्तिकरण’ की बात करते हैं, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं, घर से लेकर गगन तक। ठीक उसी तरह, जैसे संगीत में सात सुर मिलकर एक संपूर्ण रचना बनाते हैं, वैसे ही THE WOW BAND की सात प्रतिभाशाली महिलाएं मिलकर सुरों के माध्यम से समाज को सशक्त संदेश दे रही हैं। नोएडा स्थित यह वीमेन बैंड सिर्फ संगीत का समूह नहीं है, बल्कि यह एक विचार है, एक आंदोलन है। इस बैंड की संचालिका हैं पूर्वांचल की सुप्रसिद्ध लोकगायिका रक्षा त्रिपाठी, जिन्होंने इस अनोखी पहल की नींव रखी।

रक्षा त्रिपाठी की जुबानी बैंड की शुरुआत की कहानी

THE WOW BAND की शुरुआत के बारे में जानकारी देते हुए रक्षा त्रिपाठी ने कहा कि मैं पिछले 15 वर्षों से संगीत के क्षेत्र में कार्यरत हूं, जिसमें मैं संगीत सिखा भी रही हूं और मंचों पर प्रस्तुति भी देती हूं। पिछले कुछ समय से एक विचार बार-बार मन में आ रहा था कि क्यों न हम महिलाएं एक साथ मिलकर ऐसा कुछ करें जो सिर्फ सुरों तक सीमित न हो, बल्कि समाज तक हमारी भावनाओं, विचारों और अनुभवों को पहुंचाए। यही सोच थी THE WOW BAND की शुरुआत की। हमने तय किया कि हम एक ऑल-वीमेन बैंड बनाएंगे, जिसमें हर महिला अपनी कला से, अपने वाद्ययंत्र से, और अपने सुर से नारी सशक्तिकरण का संदेश देगी।

महिला टीम है सुर, ताल और प्रेरणा की शक्तियाँ

THE WOW BAND की टीम सदस्य के बारे में बातचीत करते हुए रक्षा त्रिपाठी ने कहा कि बताया कि संगीत गायन में मेरा साथ डॉक्टर स्मृति बनर्जी देती है ,जोकि गोल्ड मेडलिस्ट है और बहुत ही अच्छी शास्त्रीय गायिका है, बॉलीवुड सिंगर है। उन्होंने बहुत सारे संगीत में मुकाम हासिल किए हुए हैं।
हमारे साथ कीबोर्ड पर साथ देती हैं निशा बेनीवाल जोकि गिटारिस्ट है, कीबोर्ड और ड्रम की बहुत अच्छी नॉलेज जगाती हैं। वह गाने में भी हमारा साथ देती हैं। और वह दिल्ली में रहती है बहुत सारे बच्चों को संगीत की शिक्षा देती हैं।

आगे रक्षा त्रिपाठी ने बताया कि हमारे साथ गिटार पर है सानिया जो उन में तो बहुत छोटी है लेकिन संगीत के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रही है। सानिया बहुत हीअच्छा की गिटार बजती हैं और और बहुत सारे स्टेज शो करती हैं। साथ ही में पढ़ाई के साथ-साथ संगीत के बहुत सारे प्रोग्राम भी कर रही हैं।

संगीत जगत में सबसे बड़ा रोल रिदम अदा करता है , जो हमें बैकअप देती है ताल का। ड्रम पर है पूजा । पूजा हमारे साथ पिछले कई सालों से कम कर रही हैं।  कॉफी शोसज करती है फ्रीलांसिंग शो भी करती हैं। वह बहुत अच्छे ड्रामार है, जो कि काफी पॉप्युलर है इंस्टाग्राम पर।

बैंड के पीछे की मेहनत और चुनौतियाँ

रक्षा त्रिपाठी ने बताया कि हम सब अलग-अलग पृष्ठभूमि से हैं, हमारी उम्र, ज़िम्मेदारियाँ और प्रोफेशन अलग-अलग हैं,” रक्षा त्रिपाठी बताती हैं। हफ्ते में एक दिन हम ऑनलाइन या ऑफलाइन मिलते हैं, प्रैक्टिस करते हैं। जगह बुक करते हैं, तीन-तीन घंटे साथ बैठकर संगीत तैयार करते हैं — ताकि जब हम मंच पर जाएं, तो सिर्फ संगीत नहीं, एक ऊर्जा बनकर सामने आएं।

THE WOW BAND की पहली प्रस्तुति और सफलता की कहानी 

रक्षा त्रिपाठी ने बताया कि 8 मार्च, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, नोएडा हाट में आयोजित सरस आजीविका मेला में इस बैंड ने पहली प्रस्तुति दी। जहां देश भर से आए उद्यमियों और महिलाओं के बीच जब इन सुरों की गूंज उठी, तो तालियों की गूंज ने बता दिया और THE WOW BAND अब सिर्फ एक नाम नहीं, एक नई पहचान है। प्रस्तुति के बाद उन्हें सम्मानित भी किया गया। इसके बाद वे कई मंचों पर परफॉर्म कर चुकी हैं और लगातार नए शो की लाइनअप भी तय हो चुकी है।

भविष्य की झलक, भारत से विश्व मंच तक

रक्षा त्रिपाठी ने कहा कि अभी हमारा सफर दिल्ली-एनसीआर से शुरू हुआ है, लेकिन हम चाहते हैं कि एक दिन THE WOW BAND की पूरे भारत और इंटरनेशनल मंचों पर प्रस्तुतियां देने का सपना है। हम चाहते हैं कि संगीत के ज़रिए दुनिया को ये संदेश दें कि महिलाएं सिर्फ सुर लगाना नहीं जानतीं, वे समाज को सशक्त बनाने का सामर्थ्य भी रखती हैं।

शिक्षा के माध्यम से भी बदलाव

रक्षा त्रिपाठी ने बताया कि वे ‘राकाटेक वर्ल्ड म्यूज़िक ऑफ एजुकेशन एंड परफॉर्मेंस’ के ज़रिए बच्चों को संगीत सिखाती हैं। हम आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण देते हैं, और जो हमारे सीनियर स्टूडेंट्स होते हैं, उन्हें हम अपने बैंड में शामिल करते हैं।

TEN NEWS की तरफ से विशेष सम्मान

टेन न्यूज़ नेटवर्क के संस्थापक  गजानन माली, जो स्वयं एक संगीत प्रेमी हैं, उन्होंने THE WOW BAND को देखकर कहा कि सिर्फ सुर नहीं, इन महिलाओं के चेहरे के भाव भी बोलते हैं। ये सिर्फ प्रस्तुति नहीं, एक आंदोलन है, नारी सशक्तिकरण का, समाज के पुनर्निर्माण का। टेन न्यूज़ हमेशा इस पहल के साथ खड़ा रहेगा।

एक सुर, एक संदेश

जब सात महिलाएं मिलकर एक ही सुर में गाती हैं, तो वह सिर्फ गीत नहीं होता, वह बनता है एक आंदोलन…
THE WOW BAND नारी शक्ति की वही आवाज़ है — जो रुकती नहीं, झुकती नहीं, और थमती नहीं।

टेन न्यूज़ नेटवर्क, इस प्रेरणादायक बैंड को शुभकामनाएं देता है कि इनके सुर देश के हर कोने तक गूंजें और हर लड़की को यह विश्वास दें कि वो भी अपने सपनों को सुर दे सकती है।।

संवाददाता
मेघा राजपूत


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।