नोएडा पुलिस ने जानलेवा टक्कर के आरोपी दो युवक को किया गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा (17 जून 2025): नोएडा के थाना सेक्टर-126 (Police Station Sector-126) क्षेत्र में तेज रफ्तार (High Speed) से चल रही कार से युवक को टक्कर मारकर घायल करने और जान से मारने की धमकी देने वाले दो युवकों को पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 जून को वादी ने शिकायत दर्ज कराई जिसमें बताया कि आरोपी विपिन भाटी और मोनू भाटी ने ग्लैंजा कार (HR 51 CL 4800) को तेज गति से चलाते हुए जानबूझकर उसके भाई बलविंदर सिंह को टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपियों ने घटना के दौरान गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 12 घंटे के भीतर पुश्ता रोड, सेक्टर-94 नोएडा से दोनों आरोपियों को घटना में प्रयुक्त कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। वही इस मामले पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।