दादरी में 18 जून को सजेगा सियासी मंच, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य का आगमन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (17 जून 2025): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 सफल वर्षों के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दादरी विधानसभा क्षेत्र (Dadri Vidhansabha) के ग्राम आकिलपुर जागीर में 18 जून को एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) मुख्य अतिथि होंगे और वह जनसभा को संबोधित करेंगे।

दादरी के विधायक तेजपाल सिंह नागर (Dadri MLA Tejpal Singh Nagar) ने अपने एक्स अकाउंट से जनसभा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह जनसभा बुधवार, 18 जून को 10:00 बजे दादरी विधानसभा के ग्राम आकिलपुर जागीर‌ में होगी। जिसमें मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या होंगे।‌ इस जनसभा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों, लोक कल्याणकारी नीतियों, और विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा किए जा रहे सतत विकास प्रयासों को रेखांकित किया जाएगा।

विधायक का जनसमूह से आह्वान

विधायक तेजपाल नागर ने दादरी विधानसभा (Dadri Assembly) क्षेत्र के सभी नागरिकों, किसानों, महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठजनों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है। उन्होंने कहा यह हमारे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है कि हमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। आपकी उपस्थिति हमारे लोकतांत्रिक संकल्प को और भी सशक्त बनाएगी।

कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूर्ण की जा रही हैं और प्रशासनिक एवं पार्टी स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।