नोएडा पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा (17 जून 2025): नोएडा में थाना सेक्टर-126 पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रहने एक बांग्लादेशी नागरिक (Bangladeshi) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी फर्जी दस्तावेजों (Fake documents) के ज़रिये भारतीय नागरिकता (Indian citizenship) का प्रमाण से यहां अवैध रूप से रह रहा था। आरोपी की पहचान आसिफ शेख पुत्र अब्दुल रोब शेख के रूप में हुई है, जो मूलतः बांग्लादेश का रहने वाला है।

खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया थाना पुलिस को इस संबंध में खुफिया इनपुट प्राप्त हुआ था कि क्षेत्र में एक विदेशी नागरिक फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे अवैध रूप से रह रहा है। जांच के बाद पुलिस ने 15 जून को आसिफ शेख को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से फर्जी भारतीय दस्तावेज़ और बांग्लादेशी (Bangladeshi) जन्म प्रमाण-पत्र की छायाप्रति सहित दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

गाजियाबाद व पुणे में भी रह चुका है आरोपी

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह बिना वैध पासपोर्ट और वीजा के भारत में प्रवेश कर यहां वर्षों से रह रहा था। उसने इंदिरापुरम (गाजियाबाद) से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट की छायाप्रति बनवाए, जिनके आधार पर वह न केवल गाजियाबाद, बल्कि पुणे (महाराष्ट्र) में भी निवास करता रहा।

पारिवारिक नेटवर्क का भी खुलासा

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया आरोपी का भाई वर्ष 2018 में इसी प्रकार भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर चुका था, जिसे गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब आरोपी अपनी बहन को भी भारत लाने की योजना बना रहा था। मोबाइल डेटा की जांच में यह भी सामने आया है कि वह लगातार बांग्लादेशी नंबरों पर WhatsApp और IMO के माध्यम से वीडियो कॉलिंग करता रहा है। इनमें उसके पिता, बहन और अन्य रिश्तेदार शामिल हैं।

पुलिस कर रही गहन जांच

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी को दस्तावेज़ तैयार कराने में किन स्थानीय व्यक्तियों या गिरोहों की सहायता मिली। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि वह किन उद्देश्यों से भारत में रह रहा था और क्या इसमें किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या नेटवर्क की भूमिका है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।