ग्रेटर नोएडा (16 जून 2025): यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए बड़ी पहल की है। पहली बार यीडा सिटी में एयरपोर्ट के पास असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए एक विशेष प्लॉट योजना लाई जा रही है। इस योजना के तहत सिर्फ 7.5 लाख रुपये में 30 वर्गमीटर के प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे। यह योजना उन लोगों के लिए है जो नाई, मोची, कारपेंटर, फैक्ट्री वर्कर जैसे कार्यों में लगे हुए हैं और महंगे रेट के कारण अब तक नोएडा, ग्रेटर नोएडा या यीडा क्षेत्र में अपना घर नहीं बना सके थे।
पहली बार प्लॉट योजना, फ्लैट नहीं
अब तक यीडा और अन्य विकास प्राधिकरणों की ओर से फ्लैट योजनाएं आती रही हैं, लेकिन यह पहली बार है जब असंगठित क्षेत्र के नागरिकों को ध्यान में रखते हुए प्लॉट योजना लाई जा रही है। योजना के तहत कुल 28 हजार प्लॉट देने की योजना बनाई गई है। पहले चरण में 8288 प्लॉट लॉन्च किएT जाएंगे, जो यीडा सिटी के सेक्टर-18 और सेक्टर-20 में होंगे।
डिजाइन में समानता, FAR में रियायत
इस योजना में फ्लोर एरियाt रेशियो (FAR) को भी बढ़ाया गया है। जहां सामान्य प्लॉट्स में FAR 1.5 होता है, वहीं इस योजना में FAR 2 रखा गया है। इससे 30 वर्गमीटर प्लॉट पर ढाई मंजिला मकान बनाया जा सकेगा। साथ ही, अथॉरिटी सभी घरों के लिए कंट्रोल्ड डिजाइन नीति( Controlled Design Niti) लागू करेगी, जिससे कॉलोनी में निर्माण कार्य एक जैसे दिखें और अनियोजित निर्माण न हो।
आवेदन के लिए होंगे ये पात्रता मानक
योजना केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों के लिए होगी।
सालाना आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
10 साल तक भूखंड या मकान बेचना प्रतिबंधित होगा।
भुगतान की सुविधा 5 वर्षों में आसान किस्तों में दी जाएगी।
आरक्षण व्यवस्था (Reservation System)
इस योजना में आरक्षण का विशेष ध्यान रखा गया है:
भारतीय सेना के वर्तमान और पूर्व सैनिकों, युद्ध में शहीद हुए जवानों की विधवाओं, और दिव्यांगजनों (Disabled Person) को 5-5% आरक्षण मिलेगा।
यीडा क्षेत्र में कार्यरत औद्योगिक श्रमिकों (Industrial Workers) को 29% आरक्षण मिलेगा।
प्राधिकरण, अस्पतालों, कॉलेजों आदि के कर्मचारियों को भी 5% आरक्षण का लाभ मिलेगा।
शेष 51% प्लॉट आम जनता के लिए होंगे।
क्या कहते हैं यीडा के सीईओ?
यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डॉ. अरुणवीर सिंह ने जानकारी दी कि इस प्रस्ताव को 18 जून को बोर्ड मीटिंग में रखा जाएगा। स्वीकृति के बाद योजना को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
यह योजना न केवल असंगठित क्षेत्र के लोगों को एक स्थायी आवास का सपना पूरा करने का अवसर देगी, बल्कि उन्हें मालिकाना हक (Ownership Rights) और सम्मानजनक जीवन (Dignified life) की ओर भी अग्रसर करेगी। यीडा की यह पहल सामाजिक समावेशन और शहरी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।