नोएडा में व्यापारियों का फूटा ग़ुस्सा: सड़क पर डिवाइडर निर्माण का विरोध | नोएडा प्राधिकरण
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा, (15 जून 2025): उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को सेक्टर-5 स्थित हरौला में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई और 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडल चेयरमैन नरेश कुच्छल और अध्यक्ष राम अवतार सिंह ने कहा कि यह विमान हादसा बेहद दुखद और पीड़ादायक है। उन्होंने शोक-संतप्त परिवारों को ईश्वर से संबल देने की प्रार्थना की।
बैठक में व्यापारियों ने “सड़क पर डिवाइडर निर्माण” को लेकर तीव्र आपत्ति जताई। व्यापारियों ने बताया कि सेक्टर-5 और सेक्टर-4 के बीच की यह सड़क अत्यंत संकरी है, जिसकी एक ओर हरौला ग्राम की घनी आबादी है और दूसरी ओर सेक्टर-4 की बड़ी औद्योगिक इकाइयां। ऐसे में डिवाइडर लगाने से ट्रैफिक जाम की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
व्यापारियों ने कहा कि पूर्व में भी वर्ष 2011-12 में यहां डिवाइडर लगाया गया था, लेकिन एक युवक की मौत और लगातार ट्रैफिक जाम के चलते प्राधिकरण को उसे हटाना पड़ा था। अब दोबारा उसी गलती को दोहराया जा रहा है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नोएडा प्राधिकरण ने जनहित में टेंडर निरस्त नहीं किया, तो वे सोमवार को CEO लोकेश एम को ज्ञापन सौंपेंगे और आवश्यकता पड़ी तो बड़े आंदोलन की भी रूपरेखा बनाई जाएगी।
बैठक में वरिष्ठ महामंत्री दिनेश महावर, मनोज भाटी, सतनारायण गोयल, मूलचंद गुप्ता, संदीप चौहान, ओमपाल शर्मा, विक्रांत चौहान, महेंद्र कटारिया, सुशील सिंघल समेत अनेक व्यापारी और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।