नोएडा में यमुना डूब क्षेत्र से अवैध निर्माण हटाए गए, 6 करोड़ की जमीन मुक्त | Noida Authority

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (13 जून 2025): यमुना के डूब क्षेत्र में अवैध कब्जों और निर्माण पर नोएडा प्राधिकरण का बड़ा अभियान देखने को मिला। अभियान के दौरान करीब 40 हजार वर्गमीटर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये आंकी गई है।

इस कार्रवाई में पांच पक्के निर्माणों को ध्वस्त किया गया, साथ ही अवैध प्लॉटिंग के लिए बनाई गई दीवारों को भी गिराया गया। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि इन जमीनों पर अवैध प्लॉटिंग कर लोगों को भूखंड बेचे जा रहे थे, जो पूरी तरह गैरकानूनी है। प्राधिकरण की टीम ने सर्किल-10, भूलेख विभाग और पुलिस बल के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। मौके पर 70 कर्मचारी, 5 जेसीबी (JCB) मशीनें और 2 डंपर (Dumper) लगाए गए थे, जिनकी मदद से निर्माण ध्वस्त किए गए।

प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि वे भूमाफियाओं के झांसे में न आएं, क्योंकि यह जमीन प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि है और उस पर निर्माण पूरी तरह से अवैध है।

150 इमारतों को घोषित किया गया अवैध

नोएडा प्राधिकरण अब तक करीब 150 इमारतों को ‘अवैध’ (Illegal) घोषित कर चुका है, जिनमें कई रिहायशी (Residential) और व्यावसायिक (Commercial) इमारतें शामिल हैं। इन सभी पर कार्रवाई की योजना तैयार की जा चुकी है। प्राधिकरण के अनुसार, नोएडा में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण सहन नहीं किया जाएगा। विशेष रूप से यमुना और हिंडन नदी के डूब क्षेत्रों में हो रहे अवैध निर्माणों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

डूब क्षेत्र में निर्माण पूरी तरह प्रतिबंधित

यमुना नदी नोएडा के सेक्टर-94, 124, 125, 127, 128, 131, 133, 134, 135, 150 और 168 से होकर गुजरती है, जबकि हिंडन नदी छिजारसी, सेक्टर-63ए, बहलोलपुर, शाहदरा, सुथियाना, गढ़ी चौखंड़ी, सेक्टर-123, 118, 115, 143, 143ए, 148 और मोमनाथल तक फैली है। इन दोनों नदियों के किनारे की भूमि डूब क्षेत्र में आती है, जहां किसी भी प्रकार की खरीद-फरोख्त और निर्माण प्रतिबंधित है।

डेढ़ साल में तोड़े गए 150 फार्म हाउस

पिछले डेढ़ साल में प्राधिकरण 150 अवैध फार्म हाउसों को ध्वस्त कर चुका है। हालांकि, इन कार्रवाईयों के खिलाफ फार्म हाउस संचालकों ने हाईकोर्ट (HighCourt) का रुख किया, जिसके चलते कुछ समय के लिए ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया रुकी रही। बाद में कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर प्राधिकरण ने दोबारा फार्म हाउसों को तोड़ना शुरू किया। अब एक बार फिर से अवैध फार्म हाउसों (FarmHouse) के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है।

नोएडा प्राधिकरण ने साफ कर दिया है कि शहर में अवैध निर्माण और अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और इस दिशा में नियमित निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।