MSME स्टार्टअप्स फोरम, भारत और शारदा यूनिवर्सिटी के बीच MOU साइन, युवाओं को मिलेगा उद्यमिता का मंच
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (13 जून 2025): एमएसएमई स्टार्टअप्स फोरम-भारत (MSME Startups Forum-India) और शारदा यूनिवर्सिटी (Sharda University) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन एम.ओ.यू. (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह करार विशेष रूप से छात्रों में उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है।
यह कार्यक्रम 13 जून 2022 को दोपहर 3:30 बजे आयोजित हुआ, जिसमें एमएसएमई स्टार्टअप्स फोरम उत्तर प्रदेश के चेयरमैन सचिन गोयल (Chairman Sachin Goyal) और शारदा यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी (Galgotias University) के प्रो वाइस चांसलर डॉ. पूर्णानंद भी मौजूद रहे।
सभी वरिष्ठ एवं प्रबुद्ध उद्यमियों और औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों ने संवाद समागम में उत्तर प्रदेश में भय मुक्त, निवेश अनुकूल, 24 घंटे बिजली, सड़कों का जाल, आदि उद्यम अनुकूल कार्य के लिए केंद्र और राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। यूनिवर्सिटी के युवाओं को नवाचार व उद्यम लगाने के लिए प्रोत्साहित करने पर किए जाने वाले आगामी कार्यक्रमों पर विचारों का आदान प्रदान किया।
उपरोक्त कार्यक्रम सभी हित धारकों के लिए अमूल्य रहा। प्रबुद्ध उद्यमियों ने मैन्युफैक्चरर्स को आ रही समस्याओं से भी फैकल्टी को अवगत कराया व छात्रों के द्वारा उनके समाधान के लिए आह्वान किया। फोरम के द्वारा छात्रों को स्टॉर्टअप्स व एम॰एस॰एम॰ई॰ के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए नवाचार कार्यक्रम आयोजित करने पर मंथन हुआ।
इस एमओयू का उद्देश्य उभरते हुए स्टार्टअप्स को एक साझा मंच प्रदान करना होगा, जहाँ वे अपने विचार प्रस्तुत कर सकें, विशेषज्ञों से मार्गदर्शन ले सकें और निवेशकों से जुड़ सकें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सचिन गोयल ने कहा कि आज के युग में नवाचार और उद्यमिता ही देश की प्रगति का आधार है। ऐसे कार्यक्रम युवाओं को प्रेरित करते हैं और उन्हें सशक्त बनाते हैं। आगामी कार्यक्रमो में अधिक से अधिक स्टार्टअप्सस भाग ले, व अपने प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन करे, इसकी रूपरेखा तैयार की गई।
इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों, उद्योग प्रतिनिधियों, निवेशकों और अधिकारियों ने भाग लेकर किस प्रकार छात्रों को लाभान्वित, सलाह और सहयोग प्रदान किया जाए इस विषय पर सार्थक चर्चा की।
दोनों संस्थाओं का उद्देश्य भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति को प्रोत्साहित करना है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।