स्वच्छता में नंबर-1 बनने की मुहिम तेज!, NOIDA Authority ने उठाया सख्त कदम

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (13 जून, 2025): नोएडा (Noida) को भारत का सबसे स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने की दिशा में नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने अपनी रणनीति और प्रयासों को और सख्त और संगठित रूप दे दिया है। 13 जून 2025 को नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज ऑडिटोरियम में होटल्स, रेस्टोरेंट्स, स्कूल, हॉस्पिटल, मार्केट एसोसिएशंस, RWA/AoA सहित विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों को एक मीडिया अवेयरनेस वर्कशॉप के माध्यम से बुलाया गया, जिसमें “Bulk Waste Generators” की भूमिका, जिम्मेदारियों और स्वच्छता मानकों पर विस्तृत चर्चा की गई।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि शहर ने पिछले कुछ वर्षों में स्वच्छता सर्वेक्षणों में लगातार सुधार किया है। 2018 में जहां नोएडा की रैंकिंग 324 थी, वहीं 2019 में यह 150 हो गई और नोएडा उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर आया। 2020 में 25वीं रैंक और 2021 में “Cleanest Medium City” एवं “5 Star Garbage Free City” की मान्यता मिली। 2023 में नोएडा ने “Water+” और “5 Star Garbage Free City” की रैंकिंग के साथ उत्तर प्रदेश का पहला शहर बनने का गौरव प्राप्त किया।

इस उपलब्धि को और मजबूत करने के लिए अब प्राधिकरण ने सभी Bulk Waste Generators को निर्देश जारी किया है कि यदि उनके परिसरों से प्रतिदिन 100 किलो से अधिक कचरा निकलता है, तो वे 15 दिनों के भीतर अपने परिसर में कम्पोस्ट प्रोसेसिंग यूनिट लगाना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। ऐसा नहीं करने पर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश होटल, रेस्टोरेंट, मार्केट एसोसिएशन, स्कूल, अस्पताल, और हाउसिंग सोसाइटीज आदि पर भी लागू होगा।

कार्यक्रम में मौजूद पारुल रोहाणा ने सैगमेंटेशन (कचरे की गीले और सूखे हिस्सों में) एवं इसके वैज्ञानिक निस्तारण पर प्रेजेंटेशन दिया। वहीं परियोजना अभियंता श्री गौरव बंसल ने बताया कि यदि कोई संस्था रोज़ाना 100 किलो से अधिक कचरा उत्पन्न करती है, तो वह “Bulk Waste Generator” की श्रेणी में आएगी और उसके लिए परिसर में कम्पोस्ट यूनिट लगाना अनिवार्य होगा।

कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि नोएडा प्राधिकरण रोजाना 300 टन तक C&D (Construction & Demolition) Waste को प्रोसेस करता है। यदि किसी को अपने क्षेत्र में ऐसा कचरा दिखता है तो वह हेल्पलाइन नंबर 18008919657 पर सूचना दे सकता है।

अंत में महाप्रबंधक एसपी सिंह ने सभी Bulk Waste Generators को साफ शब्दों में निर्देश दिया कि कचरे के निस्तारण हेतु अपने परिसर में कम्पोस्ट यूनिट लगाएं, क्योंकि अब यह MSW Rule 2016 के अनुसार अनिवार्य शर्त बन चुकी है। उन्होंने अपील की कि सभी प्रतिनिधि अपने स्तर पर प्रयास करें ताकि नोएडा स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में देश में नंबर-1 रैंक प्राप्त कर सके।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।