आईजीआई एयरपोर्ट पर युद्धस्तर पर डिजास्टर ट्रेनिंग शुरू, अहमदाबाद हादसे के बाद सरकार अलर्ट
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (13 जून 2025): अहमदाबाद में हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे के बाद देशभर की एयर सेफ्टी एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इस कड़ी में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर भी आपात स्थितियों से निपटने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ, पायलट्स और क्रू मेंबर्स के लिए एक विशेष डिजास्टर ट्रेनिंग अभियान की शुरुआत की जा रही है, ताकि किसी भी संकट की स्थिति में तुरंत राहत और बचाव कार्य को अंजाम दिया जा सके।
इस अहम कदम का फैसला हाल ही में IGI एयरपोर्ट परिसर में हुई एक उच्चस्तरीय संयुक्त बैठक में लिया गया, जिसमें DIAL (Delhi International Airport Limited), एयरलाइनों के प्रतिनिधि, DDMA (दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। नई दिल्ली के जिलाधिकारी डॉ. सन्नी सिंह ने इस पहल की पुष्टि करते हुए कहा कि डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग अब समय की मांग है और इसे जल्द से जल्द चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।
इस अभियान के तहत DDMA की टीम एयरपोर्ट पर कार्यरत हजारों कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेगी। अधिकारियों के अनुसार, हाल ही में IGI एयरपोर्ट और एरोसिटी क्षेत्र में सफल मॉक ड्रिल्स आयोजित की गई थीं, जिनसे मिले अनुभवों के आधार पर अब वास्तविक परिस्थितियों के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में नई दिल्ली के एसडीएम प्रतीक राज यादव, डीडीएमए जिला प्रोजेक्ट ऑफिसर डॉ. विनोद भारद्वाज और अन्य उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे।
वहीं, अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि लंदन जा रहे AI-171 फ्लाइट में 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो चुकी है। यह हादसा उस समय और भी भयावह हो गया जब विमान एक मेडिकल हॉस्टल पर गिरा, जहां कई ट्रेनी डॉक्टर मौजूद थे। हादसे में केवल एक यात्री (एक ब्रिटिश नागरिक) जीवित बच पाया है, जिसका इलाज जारी है। बताया गया कि यह विमान एक 12 साल पुराना बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था, जो दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
सरकार द्वारा लिए गए इन नए कदमों से एयर सेफ्टी के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर होती है और उम्मीद की जा रही है कि इस तरह की ट्रेनिंग और अलर्ट सिस्टम भविष्य में किसी भी संभावित दुर्घटना के प्रभाव को कम करने में मददगार साबित होंगे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।