गौतमबुद्धनगर में हीट वेव अलर्ट: वाहनों में आग की घटनाओं को लेकर एडवाइजरी जारी

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्धनगर, (12 जून 2025): गर्मी के प्रचंड प्रकोप और लगातार बढ़ते तापमान के बीच गौतमबुद्धनगर की यातायात पुलिस ने वाहनों में आग लगने की घटनाओं की रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण यातायात निर्देशिका जारी की है। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपने वाहनों की फिटनेस की पूरी जांच कर लें और एयर कंडीशनर, वायरिंग, रेडिएटर व कूलेंट सिस्टम की ठीक से जांच अवश्य करें।

निर्देशों में कहा गया है कि लंबी दूरी की यात्रा के दौरान वाहन में अधिक सवारी न बैठाएं, ज्वलनशील पदार्थों को न रखें, और अत्यधिक गर्म होने की स्थिति में किसी सुरक्षित स्थान पर वाहन रोक कर तापमान को नियंत्रित करें। सभी वाहनों में अग्निशमन यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) अवश्य होना चाहिए।

हीटवेव को देखते हुए वाहन चालकों को नींबू पानी, ओआरएस और इलेक्ट्रोल घोल का सेवन करने, स्वयं को हाइड्रेट रखने और मौसम विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने की सख्त सलाह दी गई है।

आपात स्थिति में यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।