भीषण गर्मी में ड्यूटी निभा रहे Traffic Police को Noida Entrepreneurs Association ने बाँटे इलेक्ट्रॉल

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा, (12 जून 2025): नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन (Noida Entrepreneurs Association – NEA) ने आज एक सराहनीय पहल करते हुए शहर में कार्यरत यातायात पुलिस (Traffic Police) कर्मियों को भीषण गर्मी में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से इलेक्ट्रोल (Electral) के पैकेट वितरित किए। इस कार्यक्रम का नेतृत्व एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन (Vipin Malhan) ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस के जवान कड़ी धूप और गर्मी की परवाह किए बिना दिन-रात हमारी यातायात व्यवस्था (Traffic Management) को सुदृढ़ बनाए रखने में जुटे रहते हैं। हम जहाँ अपनी गाड़ियों में ए.सी. चला कर सफर करते हैं, वहीं ये जवान खुले आसमान के नीचे, तेज़ धूप में खड़े होकर अपना कर्तव्य निभाते हैं।

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोल वितरित करना कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि ये पुलिसकर्मी आत्मनिर्भर हैं, लेकिन अपनी ड्यूटी में इतने व्यस्त रहते हैं कि कई बार खुद का ध्यान भी नहीं रख पाते। ऐसे में यह हमारा नैतिक दायित्व (Moral Responsibility) है कि हम उनके स्वास्थ्य का थोड़ा ख्याल रखें और उनकी मेहनत को सम्मान दें।

इस अवसर पर नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (Senior Vice President) राकेश कोहली (Rakesh Kohli) भी मौजूद रहे। उन्होंने भी ट्रैफिक पुलिस की सेवाओं की प्रशंसा करते हुए शहरवासियों से आग्रह किया कि वे यातायात नियमों (Traffic Rules) का पालन करें ताकि पुलिस कर्मियों पर अतिरिक्त दबाव न पड़े और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

नोएडा में इस तरह की पहल समाज में जागरूकता (Awareness) और सामूहिक उत्तरदायित्व (Collective Responsibility) की भावना को मजबूती देती है। नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन का यह कार्य अन्य संस्थाओं को भी प्रेरित करेगा कि वे भी फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline Workers) के लिए इसी प्रकार आगे आएं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।