Ahmedabad Air India Flight Crash : Bird Hit से हुआ था हादसा? क्या बोले एविएशन एक्सपर्ट?

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (12 जून, 2025): अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 टेकऑफ के कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में विमान एक मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकरा गया, जिससे अब तक कई लोगों के मौत होने की संभावना है। इस भयावह दुर्घटना को लेकर जांच एजेंसियों ने पड़ताल शुरू कर दी है।

इस बीच टेन न्यूज नेटवर्क से बातचीत में इंडियन एयर फोर्स के रिटायर्ड विंग कमांडर और स्पाइसजेट के सीनियर कमांडर हरिंदर सिंह अहम जानकारी दी है। उन्होंने कहा, “हादसे का निश्चित कारण इन्वेस्टिगेशन के बाद पता चलेगा लेकिन प्रथम दृश्य ऐसा प्रतीत होता है कि हादसा Bird Hit होने की वजह से हुआ है। बर्ड हिट होने की वजह से कई बार पूरा तो कई बार पार्शियल पावर फेल्योर होने की संभावना होती है।”

उन्होंने आगे बताया कि ऐसी स्थिति में पायलट के पास ज्यादा विकल्प नहीं बचते, “इसलिए ऐसा लगता है कि पावर फेल्योर हुआ था, जिसके बाद हवाई जहाज बिल्डिंग से टकरा गया। पावर फेल्योर होने के बाद पायलट के पास अन्य कोई विकल्प नहीं रह जाता। इस हवाई जहाज में करीब 1 लाख लीटर एविएशन फ्यूल होता है और वही एविएशन फ्यूल में आग लगी है, जो सराउंडिंग एरिया को भी काफी हद तक प्रभावित कर सकती है।”

टेन न्यूज नेटवर्क इस हृदयविदारक हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।