Noida Murder News: रूम देखने आए युवक ने दोस्त को मारी गोली, दिनदहाड़े मर्डर से सनसनी!

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा, (11 जून 2025): थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर 12 में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान मालिक ने अपने किरायेदार बनने आए युवकों में से एक को गोली लगने की सूचना डायल 112 पर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान ओमपाल भाटी पुत्र चंद्रपाल सिंह (मूल निवासी, सिकंदराबाद, जिला बुलंदशहर) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में नोएडा के सेक्टर-94 में रह रहा था।

जानकारी के मुताबिक, 10 जून की शाम पवन नामक युवक अपने एक साथी के साथ मकान देखने आया था। मकान पसंद आने पर दोनों युवक 11 जून की सुबह टोकन अमाउंट देने के बहाने दोबारा पहुंचे और सफाई का बहाना कर कमरे में रुक गए।

दोपहर में उन्होंने अपने परिचित ओमपाल को भी मिलने के लिए बुलाया। कुछ देर बाद अचानक गोली चलने की आवाज आई, जिससे मकान मालिक चौंक गए। जब उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो ओमपाल खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा था, जबकि पवन और उसका साथी अपनी स्कूटी छोड़कर मौके से फरार हो चुके थे।

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीमें गठित कर दी हैं और इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

फरार आरोपियों की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में घटना को आपसी रंजिश या पूर्व योजना का हिस्सा माना जा रहा है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।