जलाशयों की सफाई अभियान तेज, 6 जुलाई तक पूरा होगा कार्य – सीईओ एन. जी. रवि कुमार | Greater Noida Authority

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (11 जून 2025): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) द्वारा स्वच्छ और नियमित जलापूर्ति (Clean and Regular Water Supply) सुनिश्चित करने के लिए भूमिगत जलाशयों (Underground Water Reservoirs) की सफाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अब तक 14 जलाशयों की सफाई (Cleaning) पूरी की जा चुकी है, जबकि 5 जलाशयों की सफाई शेष है, जिसे आगामी 6 जुलाई 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (Chief Executive Officer – CEO) एन. जी. रवि कुमार (NG Ravi Kumar) ने जल विभाग (Water Department) को निर्देश दिए हैं कि सभी जलाशयों की सफाई तय समय सीमा में पूरी की जाए। इसके लिए तिथिवार सफाई शेड्यूल (Date-wise Cleaning Schedule) पहले ही जारी कर दिया गया है, जिसे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट (Authority Website) पर भी देखा जा सकता है।

जलाशयों की सफाई के दौरान संबंधित क्षेत्रों में पानी का दबाव (Water Pressure) कम हो सकता है। इस स्थिति में नागरिकों को असुविधा न हो, इसके लिए प्राधिकरण ने पानी के टैंकर (Water Tanker) की व्यवस्था की है। टैंकर मंगवाने के लिए जल विभाग द्वारा संपर्क नंबर (Contact Numbers) भी जारी किए गए हैं।

प्राधिकरण की अतिरिक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी (Additional CEO) प्रेरणा सिंह (Prerna Singh) ने मंगलवार को सफाई कार्य की प्रगति (Progress Report) की समीक्षा की और तय शेड्यूल के अनुसार कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

शेष जलाशयों की सफाई का कार्यक्रम (Cleaning Schedule of Remaining Reservoirs):

13 से 15 जून: सेक्टर म्यू-1 ईब्ल्यूएस सोसायटी (Sector MU-1 EWS Society)

17 से 19 जून: सेक्टर-36 और 37 (Sector-36 and 37)

22 से 24 जून: गामा-1, गामा-2, बीटा-1, बीटा-2 (Gamma-1, Gamma-2, Beta-1, Beta-2)

26 से 28 जून: अल्फा-1 और 2 (Alpha-1 and 2)

30 जून से 2 जुलाई: डेल्टा-1, 2 और 3 (Delta-1, 2 and 3)

4 से 6 जुलाई: ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स (Greater Noida Sports Complex)

पानी की समस्या होने पर संपर्क करें (In Case of Water Issue, Contact):
7983604110, 9811839456, 9873763995, 9899331572, 9654302913, 8130504019, 8377911380, 9871090100, 8859285804

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का यह प्रयास जल स्वच्छता (Water Hygiene), नगरीय प्रबंधन (Urban Management) और नागरिक सुविधा (Public Convenience) के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल है, जिससे स्थानीय निवासियों को बेहतर सेवाएं प्राप्त होंगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।