Noida Police को मिली बड़ी सफलता: वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा (09 जून 2025): नोएडा में थाना सेक्टर-24 पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की ब्रेजा कार, तीन मोटरसाइकिल, दो स्कूटी, और चोरी में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व ताले तोड़ने के औज़ार सहित बड़ी मात्रा में सामान बरामद किया है।

एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया पुलिस टीम ने 8 जून 2025 को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से चेकिंग के दौरान सेक्टर-11 से सेक्टर-56 जाने वाले मार्ग पर दो संदिग्ध व्यक्तियों अनिल उर्फ अनीश पवार और राजू सिंह उर्फ योगेश को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने वाहन चोरी में संलिप्तता स्वीकार की और उनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया।

आगे एडीसीपी नोएडा ने कहा कि दोनों आरोपी एनसीआर क्षेत्र में रात के समय मकानों के बाहर खड़ी दोपहिया और चारपहिया वाहनों को मास्टर की और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से चोरी कर लेते थे। ताला तोड़ने में माहिर ये गिरोह चोरी के तुरंत बाद वाहनों को ठिकाने लगाने की फिराक में रहते थे।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में 20 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी, लूट, धोखाधड़ी, शस्त्र अधिनियम और गंभीर धाराएं जैसे 307 (हत्या का प्रयास) तक शामिल हैं। इनमें से कई केस ऑनलाइन दर्ज किए गए हैं।

साथ एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने कहा कि नोएडा पुलिस शहर में सक्रिय वाहन चोर गिरोहों पर लगातार नजर रखे हुए है। इस गिरोह की गिरफ्तारी हमारी विशेष सतर्कता और टीमवर्क का नतीजा है। बरामदगी और जांच से अन्य नेटवर्क का भी खुलासा होने की उम्मीद है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।