नई दिल्ली (09 जून 2025): दिल्ली में भारतीय युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के तीसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। राजधानी के रायसीना रोड पर जुटे सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों को जनविरोधी करार देते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका और बेरोजगारी, महंगाई, महिला सुरक्षा और आर्थिक असमानता जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा। दिल्ली पुलिस ने रायसीना रोड की ओर बढ़ते प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड लगाकर रोकने की कोशिश की, जिससे कुछ देर के लिए तनाव भी देखने को मिला। बावजूद इसके युवा कार्यकर्ता पीछे हटने को तैयार नहीं थे।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु (Uday Bhanu) चिब ने सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि पिछले ग्यारह वर्षों में मोदी सरकार ने देश की जनता को सिर्फ खोखले वादों और डरावनी चुप्पियों का तोहफा दिया है। चिब ने कहा कि मोदी सरकार हर राष्ट्रीय संकट के सामने सरेंडर करती आई है चाहे वह चीन की घुसपैठ हो या मणिपुर में हिंसा, हर बार जनता को सिर्फ एकतरफा भाषण सुनने को मिला है। उन्होंने ‘नया भारत’ के नारे को खोखला बताते हुए कहा कि आज का युवा रोजगार नहीं, सिर्फ प्रचार देखता है। चिब ने प्रधानमंत्री पर नाकामियों को छिपाने और दिखावे की राजनीति करने का आरोप लगाया।
दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि देश की जनता अब जाग चुकी है। लाकड़ा ने कहा, “इस सरकार को सिर्फ ‘मन की बात’ करनी आती है, लेकिन ‘जन की बात’ सुनने की न तो इच्छाशक्ति है और न ही साहस।” उन्होंने केंद्र पर आर्थिक असमानता बढ़ाने, संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने और महिला सुरक्षा जैसे संवेदनशील विषयों पर विफल रहने का आरोप लगाया। लाकड़ा ने आगे कहा कि सरकार ने लोकतांत्रिक मूल्यों की लगातार अनदेखी की है और झूठे प्रचार के बलबूते पर ही सत्ता बनाए रखी है।
प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोर देकर कहा कि जब तक सरकार जवाबदेह नहीं बनती, वे सड़कों पर अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे। कार्यकर्ताओं का कहना था कि युवा अब सिर्फ भाषणों से बहलने वाला नहीं है, उसे रोजगार, शिक्षा और सुरक्षित भविष्य चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जनता के सवालों का जवाब नहीं दिया, तो आने वाले चुनावों में युवा ही उसकी सबसे बड़ी चुनौती बनेंगे। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन किसी पार्टी नहीं, बल्कि जनता की आवाज बन चुका है।
युवा कांग्रेस के इस प्रदर्शन ने सियासी हलकों में नई हलचल पैदा कर दी है। विपक्षी दलों ने जहां इसे जनता की आवाज बताया है, वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी ने इसे मात्र एक राजनीतिक नाटक कहकर खारिज कर दिया। लेकिन प्रदर्शन में शामिल युवाओं की संख्या और उनके तीखे सवालों ने केंद्र सरकार के सामने एक बार फिर से जवाबदेही की मांग को प्रमुखता से खड़ा कर दिया है। यह स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में मोदी सरकार को अपनी नीतियों पर युवा वर्ग से कड़ी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ सकता है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।