गंदगी पर बड़ी कार्रवाई: अधिकारियों का वेतन रुका, एजेंसियों पर जुर्माना | Noida Authority
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा( 09 जून 2025): नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के ACEO Sanjay Khatri ने 9 जून 2025 को शहर के विभिन्न मार्गों और सेक्टरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेक्टर-11, 56, 62, डीएससी मार्ग, उद्योग मार्ग, एमपी-1, एमपी-2 व जोनल रोड संख्या-6 पर गंदगी, जलभराव की संभावनाएं और नालों की अधूरी सफाई पर अधिकारियों को फटकार लगाई गई।
निरीक्षण में सेक्टर-11 के मुख्य नालों की स्थिति संतोषजनक न पाए जाने पर सहायक परियोजना अभियंता उमेश चंद्र का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
उद्योग मार्ग और लिट्टी चोखा रोड पर जगह-जगह गंदगी, कूड़े के ढेर और सफाई की लापरवाही मिलने पर मैकेनिकल स्वीपिंग एजेंसी “लॉयन सर्विसेज लिमिटेड” को एक लाख रुपये का जुर्माना लगाने और कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया।
सेक्टर-62 और फोर्टिस हॉस्पिटल (Fortis Hospital) के सामने फैली गंदगी के लिए “नॉर्थ इंडिया डवलपर्स” को तीन दिन में पूरी सफाई करने के निर्देश के साथ नोटिस जारी किया गया है।
बरसात से पहले जलभराव रोकने के लिए सेक्टर-63 के नालों की तत्काल सफाई, सुपर सकर मशीन से कवर्ड नालों की गहराई से सफाई, और सभी कार्यों की गुणवत्तापूर्ण पूर्णता सुनिश्चित करने को कहा गया है।
निरीक्षण में जीएम जनस्वास्थ्य एस.पी. सिंह, परियोजना अभियंता गौरव बंसल, और अन्य अधिकारी भी शामिल रहे। प्राधिकरण ने साफ किया है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।